शहर के मेधावी छात्र रितेश श्रीवास्तव का ग्रांट मेडिकल कॉलेज मुंबई में चयन
रायगढ़। शहर के छोटे अतरमुड़ा, रायगढ़ में रहने वाले रितेश श्रीवास्तव ने नीट यूजी 2025 आल इंडिया रैंकिंग 3041 के साथ एमबीबीएस में चयन कर शहर का नाम रोशन किया है। रितेश ने अपनी हायर सेकेंडरी शिक्षा सेंट टेरेसा स्कूल रायगढ़ से पूरी की है और अब उनका चयन देश की प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान ग्रांट मेडिकल कॉलेज और सर जेजे मेडिकल कॉलेज मुंबई में हुआ है।
स्व श्री शैलेश श्रीवास्तव (मुन्ना ) व श्रीमती रितु श्रीवास्तव के पुत्र रितेश प्रारंभ से ही मेधावी रहे हैं और उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी से उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है। उनके परिवार और शहर के लोगों ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। रितेश की इस सफलता से शहर के युवाओं में एक नई उम्मीद जगी है और वे भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।
रितेश की इस उपलब्धि से शहर का नाम रोशन हुआ है और वे आने वाले समय में एक अच्छे डॉक्टर के रूप में अपनी सेवाएं शहर और देश में देंगे, ऐसी शुभकामनाएं उनकी माता रितु श्रीवास्तव, मामा पत्रकार विवेक श्रीवास्तव, नीतू श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, रिचा श्रीवास्तव, गौरव उपाध्याय व अन्य प्रियजनों ने दी है।
ग्रांट मेडिकल कॉलेज मुंबई एक प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल कॉलेज है, जिसकी स्थापना 1845 में हुई थी। यह भारत के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेजों में से एक है।