Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogप्लांट व स्कूली बसों के बेतरतीब पार्किंग से यातायात व्यवस्था हो रही...

प्लांट व स्कूली बसों के बेतरतीब पार्किंग से यातायात व्यवस्था हो रही बाधित

प्लांट व स्कूली बसों के बेतरतीब पार्किंग से यातायात व्यवस्था हो रही बाधित
बुधवार को भी शहर की सडक़ोंं पर दिखा ट्रैफिक जाम, सुबह से शाम तक परेशान होते रहे लोग


रायगढ़। इन दिनों शहर में लगातार जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है। स्थिति यह है कि बुधवार को ज्यादातर दुकानों के बंद होने के बाद भी शहर के अधिकांश मार्गों में ट्रैफिक जाम से लोगों को जूझना पड़ा। शहर की सड़क़ों में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होता नजर आ रहा है। बीते दिनों यातायात पुलिस ने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया है। हालांकि शहर के भीतर सकरी सडक़ें और वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण यातायात दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर में करीब 1 लाख वाहन हैं, और शहर के भीतर ही हर साल करीब 10 से 15 हजार वाहनों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में शहरवासियों को सुबह से शाम तक ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है।
शहर में अघोषित बस स्टैण्ड की वजह से भी यातायात बाधित होता है। प्लांटों तथा स्कूली बसों के चालक निर्धारित स्थान पर बसों की पार्किंग करने के बाद सडक़ के किनारे कर बसों को पार्क कर रहे हैं। बीते दिनों सत्तीगुड़ी, कोतरा रोड, केवड़ाबाड़ी आदि क्षेत्र में बस चालक प्लांट के कर्मचारियों को लेेने के लिए आते हैं और सडक़ के किनारे ही घंटों तक रूके रहते हैं। जिसकी वजह से सडक़ों पर जाम लग जाता है। मुख्य रूप से ढिमरापुर की ओर से शहर के भीतर आने वाली प्लांट और स्कूली बसों को पिक एंड ड्राप के लिए की सुविधा के लिए पूर्व में ंबैठक आयोजित करते हुए निर्देशित भी किया गया था। किंतु इसके बाद भी वे निर्देशों को नहीं मान रहे हैं। दोपहर को मुख्य रूप से यह देखा गया कि प्लांट के कर्मचारियों को लेने आने वाली बसों की वजह से लंबा जाम लगता है और इन बसों के जाने के बाद भी क ुछ समय तक ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी ही रहती है। आलम यह है कि जहां भी प्लांट के कर्मचारी नजर आते हैं, बस चालक मनमाने ढंग से कहीं से भी उन्हें पिकअप और ड्रॉप करते हैं। इस प्रकार शहर के भीतर आने और जाने के बीच कई बार बस चालक बसों को हर मिनट रोकते हुए चलते हैं और इन बसों के पीछे अन्य वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है।
निर्देशों का पालन नहीं
बता दें कि कुछ माह पहले ही यातायात पुलिस ने प्लांट और निजी स्कूल प्रबंधन की बैठक ली थी। जिसमें शहर के भीतर आने वाले बसों को व्यवस्था में बाधा बनने पर फटकार भी लगाई थी और निर्धारित स्थान पर पार्किंग व पिक एंड ड्रॉप के नियमों का पालन करने को लेकर भी निर्देशित किया गया था, लेकिन कुछ दिनों तक व्यवस्था में सुधार देखने क े बाद अब फिर लापरवाही सामने आ रही है। अब फिर से बस चालक मनमानी करते हुए कहीं से भी प्लांट के कर्मचारियों क ो पिकअप व ड्राप कर रहे हैं।
वर्जन…
प्लांट व स्कूल प्रबंधन को बसों के निर्धारित स्थान पर पार्क करने व पिकअप एंड ड्राप की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया गया है। यदि इसमें लापरवाही की जा रही है तो उन्हें पुन: निर्देशित कर नियमों का पालन करने को कहा जाएगा।
उत्तम प्रताप सिंह

डीएसपी यातायात

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical