ईईसीएल का ठेका खत्म होने के बाद स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का कार्य हो रहा प्रभावित
मैटेनेंस कार्य के लिए 2 बार हुआ टेंडर, फिर भी नहीं मिल रही एजेंसी
रायगढ़। ईईसीएल कंपनी का ठेका खत्म होने के बाद स्ट्रीट लाइट्स के मरम्मत कार्य प्रभावित हो रहा है। नगर निगम के समस्त 48 वार्ड में लगे स्ट्रीट लाइट के मैटनेंस के लिए दो बार टेंडर जारी किया गया है, किंतु अब तक नगर निगम को एजेंसी नहीं मिल सकी है। हालांकि इसका जिम्मा अब निगम ने उठाया है और अपने ही कर्मचारियों की ड्यूटी इसमें लगाई गई है। साथ ही स्ट्रीट लाइट व अन्य उपकरण की खरीदी के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है, प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने के बाद ही शहर की सडक़ों पर लगे स्ट्रीट लाइट्स अपनी रोशनी बिखेर पाएंगे।

गौरतलब है कि शहर की क ई सडक़ों सहित गली-मोहल्लों में लगे स्ट्रीट लाइट खराब हैं, जिसकी वजह से दिन ढ़लने के बाद यहां अंधेरा पसरा रहता है। महिलाओं को इन मार्गों व गली-मोहल्लों से गुजरने में असहज महसूस होता है तो वहीं दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। बता दें कि नगर निगम के अंतर्गत ईईसीएल कंपनी शहर के स्ट्रीट लाइट की मरम्मत आदि का काम देखती है जिसका ठेका खत्म हो चुका है। ऐसे में अब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का कार्य नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए आउटसोर्स भी कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के लिए वर्तमान में नगर निगम के पास करीब दो दर्जन कर्मचारी हैं। शहर के क ई स्थानों पर एलईडी बल्ब ही गायब हैं तो कई जगहों की लाइटें खराब हो चुकी है। वहीं कई स्थानों में तो स्ट्रीट लाइट में लगे टाइमर भी बदलने योग्य हो चुके हैं। इन कारणों से स्ट्रीट लाइट रात को अपनी रोशनी बिखेर नहीं पा रहे हैं और जिसकी वजह से अंधेरा पसरा रहता है। वर्तमान में शहर के कई इलाकों की स्ट्रीट लाइट को मरम्मत की दरकार है, लेकिन पर्याप्त साधन संसाधन नहीं होने की वजह से मरम्मत कार्य प्रभावित हो रहा है। बताया जा रहा है कि एमआईसी ने करीब 126 लाख रूपए का प्रस्ताव बनाकर शासन को प्राकल्लन भेजा है, जिसकी स्वीकृति नहीं मिल सकी है। शासन से इस प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलने के बाद विद्युत सामाग्रियों व अन्य उपकरणों की खरीदी की जाएगी। नगर निगम सरकार में विपक्ष में बैठे कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि नगर निगम के पास वे समय-समय पर स्ट्रीट लाइट की मरम्मत को लेकर निगम में कहते हंैं, लेकिन रिपेयरिंग के लिए सामाग्रियों की कमी होने के कारण मरम्मत कार्य प्रभावित हो रहा है।
मोहल्लेवासी पार्षद से करते हैं शिकायत
स्ट्रीट लाइट की मरम्मत नहीं होने की वजह से मोहल्ले व वार्ड के रहवासियों की शिकायत अक्सर पार्षद के पास आती रहती है। किंतु स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के लिए पर्याप्त साधन व उपकरण नहीं होने की वजह से मरम्मत कार्य प्रभावित हो रहा है। जानकारी के अनुसार बेलादुला से सर्किट हाउस, चांदमारी, सर्किट हाउस से राजापारा, बाघतालाब, पैलेस रोड की स्ट्रीट लाइट अक्सर खराब होती रहती है, जिसकी वजह से इन मार्गों में अंधेरा छाया रहता है। इसके अलावा कोतरा रोड, कयाघाट, खर्राघाट, बैकुण्ठपुर की भी गलियों में अंधेरा पसरा रहता है। गली-मोहल्ले में अंधेरा होने का फायदा असामाजिक तत्व उठाते हैं और शराबखोरी, मारपीट व लूटपाट जैसी घटनाएं भी होती हैं।