चेंबर आफ कॉमर्स भी दुकानों तक पहुंच कीमतों की कमी का स्टीकर लगाकर आम उपभोक्ताओं को जीएसटी कमी की जानकारी देती रहेगी – दीपक
सारंगढ़ । चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री दीपक अग्रवाल ने बताया कि – 15 अगस्त को लाल किले के प्राची पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में कमी करने की घोषणा की थी । जिसके लिए मोदी जी के द्वारा 22 सितंबर की तिथि घोषित की 22 सितंबर नवरात्रि के प्रथम दिवस मां शैलपुत्री के आगमन से हो रहा है । राष्ट्रकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ने भी इसी दिन राम की शक्ति पूजा किए थे और सागर में सेतु भी इसी दिवस बनकर तैयार हुआ था । नवरात्रि तप , त्याग और शक्ति का परिचायक है , इसीलिए मोदी सरकार ने जनता को सुख , सुविधा और समृद्धि प्रदान करने के लिए जीएसटी में कमी लाने के लिए आज ही की तिथि को घोषित किए हैं ।
चेंबर प्रदेश मंत्री दीपक ने बताया कि – जीएसटी विभाग के अधिकारी को भी व्यापारी , फैक्ट्री, कंपनियों में जाकर जीएसटी का जो लाभ आमजन को मिलना है साथ ही साथ लोकल में वोकल की व्यवस्था मोदी ने की है उसे पूरी तरह से प्राथमिकता जीएसटी विभाग को देनी होगी साथ ही साथ व्यापारी हित, आमउपभोक्ता के हित पर ज्यादा ध्यान दिया जाना है । ट्रंप सरकार के द्वारा लगाए गए टैरिफ की यही बहुत बड़ी तोड़ साबित होगी कि – हम सब लोकल में वोकल का ही प्रचार करें । केंद्र सरकार ने जीएसटी में कमी की है इस का असर दैनिक वस्तुओं की कीमतों पर पड़ेगा और 22 सितंबर से रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में कमी आएगी । चेंबर ऑफ कॉमर्स इसके व्यापक प्रचार प्रसार के लिए रणनीति बनाई है । प्रदेश और जिले स्तर पर चेंबर आप कॉमर्स के पदाधिकारी हर कंपनी के साथ ही साथ दुकानदारों के पास जा जाकर जीएसटी कमी का फायदा आम जनता को मिले इस बात के लिए हिदायत देगी । जीएसटी की कमी का फायदा आम उपभोक्ताओं तक पहुंचे इसके लिए जागरूकता लाने की जरूरत है । चेंबर आफ कॉमर्स के छोटे बड़े नेता दुकानों तक पहुंच कीमतों में कमी का स्टीकर लगाएंगे और आम उपभोक्ताओं को जीएसटी कमी की जानकारी देते रहेंगे ।