Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogडिग्री कॉलेज के छात्रों द्वारा एम ए मनोविज्ञान तृतीय सेमेस्टर के छात्रों...

डिग्री कॉलेज के छात्रों द्वारा एम ए मनोविज्ञान तृतीय सेमेस्टर के छात्रों द्वारा विभाग के नए प्रवेशित कनिष्ठ छात्रों को दी गई फ्रेशर्स पार्टी

रायगढ़। किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के एम.ए. मनोविज्ञान तृतीय सेमेस्टर के छात्रों द्वारा जलसा मैरिज गार्डन, बोईरदादर में विभाग के नए प्रवेशित कनिष्ठ छात्रों को फ्रेशर्स पार्टी दी गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ छात्र श्री युगेश तिवारी ने किया। उनके साथ सुमीत प्रधान, प्रकाश जोलहे, गौरी साव, शालिनी कौंध तथा अन्य वरिष्ठ छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

वरिष्ठ छात्र श्री युगेश तिवारी ने बताया कि यह आयोजन विभागाध्यक्ष कैप्टन डॉ. शारदा घोघरे के दिशा-निर्देशन एवं प्रेरणा से किया गया है। दुर्भाग्यवश वे अपरिहार्य कारणो से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं, जिसकी कमी सभी ने महसूस की।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सनातन संस्कृति के अनुरूप तिलक-चंदन एवं गणेशजी व मां सरस्वती की वंदना से की गई।

वरिष्ठ छात्रों ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों का पुष्पगुच्छ एवं स्वागत गीत के साथ अभिनंदन किया। इसके पश्चात डीजे, संगीत और विभिन्न मनोरंजक प्रस्तुतियों के बीच पूरा कार्यक्रम हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical