Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogकेजीएच में हमर लैब बनने का रास्ता साफ

केजीएच में हमर लैब बनने का रास्ता साफ

केजीएच में हमर लैब बनने का रास्ता साफ, स्थल निरीक्षण कर सीजीएमएससी ने दी स्वीकृति
पुराने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के पास होगा निर्माण


रायगढ़। जिला अस्पताल में सालों से अधर में लटका हमर लैब निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है। बीते दिनों सीजीएमएससी की टीम ने अस्पताल पहुंच कर स्थल निरीक्षण किया और स्थल का चिन्हांकन करते हुए निर्माण क ी स्वीकृति प्रदान कर दी है। जानकारी के अनुसार यह लैब अस्पताल में पुराने एएनएम ट्रेैनिंग सेंटर के समीप खाली जगह पर एल आकार में बनाया जाएगा। संभवत: अक्टूबर की पहले सप्ताह से ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि हमर लैब योजना पूर्व की कांग्रेस सरकार की योजना है, इसके तहत प्रत्येक जिला अस्पतालों में हमर लैब का निर्माण किया जाना है। इस लैब के माध्मय से अस्पताल में जाने वाले मरीजों को सस्ते दरों पर करीब 120 से अधिक प्रकार के जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें न्यूनतम 50 रूपए तक में मरीज अपनी जांच करा सक ते हैं। यानी इसके संचालित होने के बाद मरीजों को जांच के लिए निजी संस्थानों की ओर रूख नहीं करना पड़ेगा और इससे मरीजों पर पडऩे वाला आर्थिक भार भी कम होगा। बता दें कि हमर लैब का निर्माण बहुत पहले ही जिला अस्पताल में हो जाना चाहिए था, किंतु स्थल चयन और अन्य कई औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाने के कारण बार-बार इसके निर्माण में अड़चनें आ रही थीं। कई बार इसका निर्माण स्थल को भी बदला गया। जानकारी के अनुसार लैब निर्माण की प्रक्रिया कागजों में तो पूरी हो चुकी है, अब बस इसे धरातल पर निर्मित करना ही शेष है। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले ही सीजीएमएससी की टीम जिला अस्पताल पहुंची थी, जहां उन्होंने हमर लैब के निर्माण के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण किया और सारी जानकारी प्राप्त करने तथा तकनीकी तथ्यों को समझने व जानने के बाद उक्त जगह पर निर्माण की स्वीकृति दे दी। इस संबंध में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ दिनेश पटेल ने बताया कि हमर लैब निर्माण के लिए पुराने एएनएम ट्रैनिंग सेंटर के पास खाली जगह को चिन्हांकित किया गया है, यह लैब एल आकार में निर्मित होगा।
01 करोड का मिला चुका है फण्ड
बता दें कि यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फरवरी 2020 को शुरू की थी। इसके निर्माण के लिए जिला अस्पताल में जगह चिन्हांकन को लेकर पहले काफी मशक्कत क रनी पड़ी थी। इसी बीच शासन से इसके निर्माण के लिए 1 करोड़ रूपए भी प्राप्त हुए थे। किंतु उस समय जगह का चिन्हांकन नहीं हो पाने व सीजीएमएससी से स्वीकृति नहीं मिलने के कारण यह निर्माण कार्य लटक गया। हालांकि अब इसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
मरीजों को मिलेगा फायदा
जिला अस्पताल में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के भी मरीज हजारों की संख्या में इलाज कराने आते हैं। ऐसे में कई बार उन्हें जांच आदि के लिए निजी संस्थानों का रूख करना होता है। ऐसे में जब हमर लैब का संचालन अस्पताल में शुरू हो जाएगा तब उन्हें रियायती दरों में कई तरह की जांच की सुविधाएं मिल सके गीं। ऐसी स्थिति में उन्हें इसका सीधा फायदा पहुंचेगा।
वर्जन….
हमर लैब निर्माण के लिए जगह का चिन्हांकन किया जा चुका है। बीते दिनों ही सीजीएमएससी की टीम ने स्थल निरीक्षण करते हुए स्वीकृति प्रदान की है। ऐसे में अब लैब के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो सकेगा।
डॉ दिनेश पटेल

सिविल सर्जन, सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical