Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogअपनी सरकार के विधायक चोरी करने वाले सचिन पायलट पर गद्दारी का...

अपनी सरकार के विधायक चोरी करने वाले सचिन पायलट पर गद्दारी का आरोप

राजस्थान में अपनी सरकार के विधायक चोरी करने वाले सचिन पायलट पर गद्दारी का आरोप :- अरुण धर दीवान

जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा गद्दारी का आरोप झेल रहे पायलट किस मुंह से लगा रहे वोट चोरी का आरोप

कांग्रेस द्वारा वोट चोरी के हस्ताक्षर अभियान एवं रोड शो पर जिला भाजपा अध्यक्ष की प्रतिक्रिया

रायगढ़ :- कांग्रेस द्वारा वोट चोरी को लेकर हस्ताक्षर अभियान एवं रोड शो पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष अरुण धर दीवान ने कहा राजस्थान में अपनी ही कांग्रेस की गहलोत सरकार के विधायक चुराने वाले कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गद्दार होने का गंभीर आरोप लगाया था। पूर्व मुख्यमंत्री के यह आरोप से समय लगाया जब पायलट पार्टी के कुछ विधायकों को लेकर मानसेर चले गए पायलट के इस कदम ए वर्ष 2020 के दौरान गहलोत सरकार सियासी संकट भी आ गया था।प्रदेश की भोली भाली जनता को वोट चोरी के मसले में भरमाने के पहले सचिन पायलट को इस मसले पर जवाब देना चाहिए।अपनी पार्टी को कमजोर करने वाले नेता छत्तीसगढ़ में वोट चोरी के मुद्दे पर बयान लगा रहे है। दीवान ने कहा सचिन पायलट पर विश्वास का संकट है प्रदेश की जनता उनकी बातों पर विश्वास क्यों करे? इसका जवाब कांग्रेस को देना चाहिए कांग्रेस पर नैतिकता खोने का आरोप लगाते हुए अध्यक्ष दीवान ने कहा कांग्रेस के पास नीति निर्णय और नेताओ का अभाव है। सचिन पायलट पर लगे आरोपों की जानकारी देते हुए अरूणधर ने कहा वर्ष 2020 के दौरान गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट के दौरान सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ मानसेर चले गए थे। सचिन पायलट पर सरकार गिराने की साजिश का गंभीर आरोप लगा था। उन पर सरकार गिराने की साजिश का मुकदमा भी दर्ज किया गया था।जिसमे सचिन पायलट आरोपी भी बने थे। सत्ता को लेकर गहलोत और पायलट के मध्य संघर्ष राजस्थान की आम जनता के मध्य चर्चा का विषय बन गया था। तत्कालीन कांग्रेस सरकार दो खेमे में बंट गई थी एक तरफ पार्टी द्वारा अधिकृत मुख्यमंत्री गहलोत थे तो दूसरी ओर पार्टी के निर्णय और अपनी पार्टी के खिलाफ कमान स्वयं सचिन पायलट ने संभाली हुई थी। इस मसले में गहलोत ने पायलट को डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ के पद से बर्खास्त कर दिया था। दीवान ने रोड शो पर चुटकी लेते हुए कहा पायलट को सत्ता पाने की इतनी हड़बड़ी थी कि अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे थे और आज रायगढ़ में वोट चोरी के मुद्दे पर रोड शो कर जनता को भरमा रहे है । कांग्रेस की स्थिति आम जनता के मध्य हास्यास्पद हो चुकी है । रायगढ़ विधान सभा में मतदाताओं ने ऐतिहासिक जनादेश दिया और यही इतिहास लोकसभा नगरी निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी रचा गया। कांग्रेस अपनी गलतियों का आत्मावलोकन करने की बजाय निरर्थक बयान बाजी कर रही है। अरूणधर दीवान ने कहा भाजपा के कार्यकर्ता मोदी जी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा आयोजन के तहत आम जनता के पास जाकर सेवा कर रहे और देश को लूटने वाली कांग्रेस वोट चोरी की बात कर रही है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical