नवयुवक कला समिति द्वारा ऐतिहासिक गणेश पूजन समारोह
भगवान श्री गणेश जी के पूजा अर्चना व श्रृंगार से अभिभूत हुए भक्तगण
भगवान श्री गणेश जी की कृपा से 17वे वर्ष कृपापूर्ण विराजै श्री मनोकामना पूर्ति गणेश
रायगढ़। शहर में अनेको प्रकार के भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थपित कर अयोजन हर चौक चौराहे में किया जा रहा है। किंतु शहर में हमेशा ऐतिहासिक रूप से गणेश पूजन समारोह करने वाले के प्रथम दृष्टि में शहर के भक्तों को कोतरारोड के मनोकामना पूर्ति गणेश का नाम सर्वप्रथम विदित होता है। मनोकामना पूर्ति गणेश भगवान जी का दर्शन कर समस्त श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना व गणेश भगवान जी के श्रृंगार की प्रसंशा शहर में ही नही अपितु पूरे जिले हो रहा है।
श्री गणेश जी का पूजा अर्चना करने सर्वेश्वरी नगर कोतरा रोड में भगवान गणेश जी के भक्तों का शैलाब देखा जा रहा है
समस्त भक्त पंडाल में अपने भगवान श्री गणेश से कर रहे मनोकामना , अरदास पूर्ण होने से हुआ मनोकामनापूर्ति गणेश नाम हुआ सिद्ध
सच्चे मन से मनोकामना करने पर और विशेष पूजा अर्चना करने पर भगवान श्री गणेश भक्तो की मनोकामनाएं पूर्ण करते है जिसके कई जिवित उदाहरण है
चित्रकूट के विशेष 5 आचार्यो का आगमन रायगढ़ शहर में हुआ है। इससे समस्त भक्तो में धार्मिक रूप से एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार देखा जा रहा है। साथ ही हर दिन संगीत मंत्रमुग्ध आरती का आयोजन हो रहा है ।
इस भव्य आयोजन का 2009 में एक छोटे स्वरुप से किया गया था और धीरे धीरे पूरे शहर में एक ऐसा भव्यता के साथ आयोजन किया जरा है।
देश के राजधानी दिल्ली से हुआ फूलो का श्रृंगार प्रति दिन दिल्ली से आती है माला…
आप सभी को बता दे कि इस भव्य आयोजन धर्म यज्ञ में समिति मुख्य रूप से राहुल राज , शुभम अग्रवाल , राहुल शर्मा , आलोक अग्रवाल , अंकित शर्मा , शुभम शर्मा , शुभम जयसवाल , आशु चौहान , यश डालमिया , मयंक शर्मा एवं अनेको सदस्यों के अथक प्रयासों से ही यह धार्मिक आयोजन भव्यता से किया जा रहा है। समिति का संदेश है भावयता साज सजावट से नहीं बल्कि भक्तो के भाव से आती हैं एवं समस्त शहर के सभी धार्मिक आयोजक को शुभकामनाएं प्रेषित की