पितृमोक्षार्थ गया श्राद्धान्तर्गत बिलोटिया परिवार रायगढ़, कोरबा़ नैला, बाराद्वार, जैजैपुर व परसाडीह द्वारा कोरबा में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

रविवार को सुदामा चरित्र, शुकदेव विदाई, हवन, सहस्त्रधारा व पूर्णाहूति के साथ कथा का होगा विश्राम


कोरबा। धन्यधरा कोरबा में पितृमोक्षार्थ गया श्राद्धांतर्गत श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का मंगल आयोजन के विषय में बिलोटिया परिवार रायगढ के होटल साकेत के संचालक संतोष अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन हमारे रायगढ़, कोरबा़ नैला, बाराद्वार, जैजैपुर व परसाडीह के सुयक्त परिवार के तत्वाधान में पीलीकोठी, दीनदयाल मार्केट, पावर हाउस रोड, कोरबा हो रहा है। जो पिछले 25 अगस्त सोमवार प्रातः 9 बजे शिव मंदिर पावर हाउस रोड से कथा स्थल पीलीकोठी तक कलश शोभायात्रा निकालकर शुभारंभ किया गया। जिसमें इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा, जीवंत झाकियॉ व भव्य दरबार के सहित पूजा पाठ अनुष्ठान के साथ शुरू होकर आज 31 अगस्त को सुदामा चरित्र, भगवान शुकदेव विदाई, हवन, सहस्त्रधारा, पूर्णाहूति व प्रसाद वितरण के साथ कथा का विश्राम होगा। भंडारा एवं प्रसाद 26 सितम्बर शुक्रवार दोपहर 12 बजे से पीलीकोठी, पावर हाउस रोड, दीनदयाल मार्केट, कोरबा में सुनिश्चित हुआ है।

व्यासपीठ पर विराजमान होकर अपनी अमृत तुल्य रसमयी वाणी द्वारा भक्ति ज्ञान व वैराग्य की त्रिवेणी का प्रवाह कर भक्तों को निर्मल भवतारिणी कथा का रसपान कराने के लिए देवनगरी वृन्दावनवासी भागवतभूषण परम श्रद्धेय आचार्य मृदुलकांत शास्त्री महाराज के मुखारविन्द से निरंतर कथा श्रवण का सौभाग्य मिल रहा है। बिलोटिया द्वारा आयोजित ज्ञान, वैराग व भक्ति की त्रिवेणी संगम ज्ञान की सप्तज्ञानवी की अविरल गंगा बह रही है जहां श्रद्धालु अपनी भूत भविष्य व वर्तमान तीनों लोक परलोक को सुधारने में लगे दिख रहे है। भगवान श्रीकृष्ण के बांगमयी प्रतिमूर्ति श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस 25 अगस्त सोमवार को देवप्रतिष्ठा भागवत महात्मय एवं सुकदेव आगमन के साथ प्रारम्भ हुआ। उसी तारत्मय में द्वितीय दिवस 26 अगस्त को भगवान के विराट स्वरूप का वर्णन सहित धु्रव चरित्र सुनने को मिला। तृतीय दिवस 27 अगस्त को प्रलह चरित्र एवं गजेन्द्र मोक्ष का गायन व श्रवणपान कराया गया। ठीक वही चतुर्थ दिवस 28 अगस्त को वामन अवतार एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सहित नंदोत्सव की मनमोहक झाकियों के साथ उत्सव में सभी भक्त डुबे नजर आ रहे थे। व्यास पीठ पर विराजमान महाराज श्री के सुरीले मधुर भजनों की तरंगा ने भक्ति रस की अविरल गंगा बहा दी और श्रोतागण उन भजनों में भाव विभोर होकर झूमते नजर आए। पंचम दिवस 29 अगस्त की कथा में कृष्ण बाल लीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग सहित प्रभु की रूप, गुण, चरित्र व विविध लीलाओं से मानो ज्ञान का मानो खजाना ही खोल दिया गया हो। ज्ञान यज्ञ के छठवें दिन 30 अगस्त को रूकमणी विवाह महोत्सव की रसमयी धारा प्रवाहित हुआ। महाराज जी ने छठवें दिन की कथा पर बताया कि जो भी व्यक्ति नीचे बैठा है उसको गिरने का डर नहीं, गिरने का डर तो उसे है जो ऊपर बैठा हुआ है। कल रविवार को कथा के अंतिम दिवस 31 अगस्त को नव योगेश्वर संवाद, सुदामा चरित्र, शुकदेव विदाई, हवन, सहस्त्रधारा, पूर्णाहूति प्रसाद वितरण के साथ कथा का विश्राम होगा।

आयोजक परिवार के प्रमुख नाम व फर्म दयाराम संतोष कुमार ( हॉटल साकेत), सौरभ एवं साकेत अग्रवाल रायगढ़, फर्म पोहकरमल रामावतार बाराद्वार से विजय, कैलाश, संदीप व प्रदीप। फर्म दुलीचंद सत्यनारायण नैला वाले विकास – प्रकाश एंड एसोसिएटस। हरबिलासराय अशोक कुमार जैजैपुर से अशोक, सुरेश, रोशन, अभिषेक। फर्म इंद्राजमल मोहनलाल, निहारिका कोरबा से मोहन, राधेश्याम, राजेश व संतोष। फर्म सीताराम सुशीलकमार कोरबा से सुशील, मुकेश, सौरभ। फर्म भगतराम सुभाष कुमार जैजैपुर से सुभाष, लव, कुश व धु्रव। ज्वाला प्रसाद प्रहलादराय बाराद्वार से बिसाहूराम, अमित व सौरभ। मूलचंद अजय कुमार परसाडीह , नंदकिशोर राजू अग्रवाल, बद्री अग्रवाल, रविशंकर नगर, कोरबा से बद्री व सोमनाथं। श्याम सुंदर दीपचंद श्याम मेडिकल स्टोर जैजैपुर से दीपचंद व मनोज इनके प्रत्यक्ष व परोध सहयोग से यह पितृमोक्षार्थ गया श्राद्धांतर्गत श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का धार्मिक अनुष्ठान हो रहा है।