रायगढ़ मेडिकल कालेज में एडमिशन के पहले चरण में स्टेट कोटे 82 सीट में 79 भर्ती, कालेज में प्रध्यापक, सहायक तथा सह प्रध्यापको की कमी
रायगढ़। प्रदेश के मेडिकल कालेजों में 91 फीसदी एडमिशन हुआ है, डेंटल कालेजों में यह प्रतिशत कम है, यहां महज 63 फीसदी विद्यार्थियों ने ही एडमिशन लिया है। आलम यह है कि 100 सीटों वाले मेडिकल कालेज रायगढ़ में स्टेट कोटा की 82 सीटों में से 79 भरी गईं, आल इंडिया कोटा की 15 सीटों में से केवल तीन पर दाखिला हुआ। यानी पहले चरण में यहां 82 छात्रों ने प्रवेश लिया। वहीं, दूसरे राउंड की 13 सितंबर तक एडमिशन की प्रक्रिया चलेगी। इसमें शेष सीट भरना तय है।
गौरतलब है प्रदेश में एमबीबीएस के लिए 1534 सीटों का आवंटन किया गया था। इनमें 1396 छात्रों ने प्रवेश लिया है। जबकि बीडीएस के लिए आंवटित 454 सीटों में 284 छात्रों ने एडमिशन लिया है। राजधानी स्थित नेहरू मेडिकल कालेज में 163 सीटों पर प्रवेश हो चुका है। यहां स्टेट कोटे की 189 में 186 सीटों पर आवंटन किया गया था। कम एडमिशन होने का मतलब ये है कि टाप 20 में कई छात्रों ने एडमिशन नहीं लिया होगा। ऐसा ट्रेंड कई सालों से है। टॉप 10 में महज 3 से 4 छात्र प्रवेश लेते हैं। बाकी एस समेत दूसरे प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश ले लेते हैं।
दूसरी ओर रायगढ़ की बात करे तो यहां फैकल्टी अधिक है लेकिन उस स्तर एवं तय मानकों के हिसाब से कालेज में प्रध्यापक, सहायक तथा सह प्रध्यापको की भारी कमी हैं। आंकड़ो की बात करे 31 कि संख्या में तीनों ट्रेंड कमी है। कमोबेश जूनियर रेजिडेंट्स में भी भारी भरकम भर्ती की दरकार है। इन सभी के बीच 100 सीटों वाली स्व लखीराम मेमोरियल मेडिकल कालेज में 82 छात्रों यानी भावी डाक्टरो ने एमबीबीएस में प्रवेश लिए। बहरहाल रायगढ़ में एडमिशन की बेहतर गति है चुकी प्रध्यापको से लेकर अन्य में कमी स्वास्थ्य सुविधाओं एवं नई पीढ़ी भावी चिकित्सकों के लिए उहापोह की हाल में छोड़ दिया।
ऐसे समझे अन्य मेडिकल कालेज का हाल
बिलासपुर मेडिकल कालेज
बिलासपुर में मौजूद छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान में 150 सीटें उपलब्ध हैं। पहले चरण में स्टेट कोटा की 124 सीटों में से 118 पर दाखिला हुआ। वहीं ऑल इंडिया कोटा की 22 सीटों में से केवल 3 ही भरी जा सकीं। यानी यहां कुल 121 छात्रों ने प्रवेश लिया। यह स्थिति मानो शत प्रतिशत की अवस्था को बयां कर रहा है।
अंबिकापुर मेडिकल कालेज का हाल
पहले चरण में राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव चिकित्सा महाविद्यालय, अंबिकापुर की 125 सीटों में से स्टेट कोटा की 104 सीटों पर 96 छात्रों ने दाखिला लिया। वहीं ऑल इंडिया कोटा की 18 सीटों में केवल चार भरी गईं। यानी कुल 100 छात्रों ने प्रवेश पाया।
कोरबा मेडिकल कालेज
कोरबा बिसाहू दास महंत मेडिकल कालेज की बात करे तो 125 सीटें हैं। इनमें से स्टेट कोटा की 100 सीटों में 97 पर दाखिला हुआ, जबकि ऑल इंडिया कोटा की 25 सीटों में से सिर्फ तीन सीटें भरी जा सकीं।
रायगढ़ मेडिकल कालेज सीट और एडमिशन पर एक नजर
काउंसलिंग का पहला चरण
आल इंडिया कोटा के लिए 18 से 22 अगस्त
स्टेट कोटा के लिए 18 से 23 अगस्त
-कुल सीटें – 100
सेंट्रल नामिनी – 03
आल इंडिया कोटा – 15
स्टेट कोटा – 82
-पहले चरण में दाखिले हुए
आल इंडिया कोटा – 03
स्टेट कोटा – 79
क्या कहते अधिकारी रायगढ़ मेडिकल कालेज में पदस्थ जन संपर्क अधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि
पहले चरण के दाखिले की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है इसमें 82 स्टेट कोटे की सीट में 79 एडमिशन हुआ है। शेष दूसरे चरण में पूर्ण हो जाएगी। प्रध्यापको की कमी के लिए भी शासन स्तर में व्यवस्था की जा रही है।