24 घंटे बाद भी कोतवाली पुलिस के हाथ खाली, सीसीटीवी खंगाली रही पुलिस
बाहरी गिरोह के संलिप्त होने का शक,अब तक नहीं मिला चोरों का सुराग
रायगढ़। कोतवाली थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित तीन दुकानों में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात हुई चोरी के मामले में अब भी पुलिस के हाथ खाली हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फु टेज खंगाल रही हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। देखने वाली बात यह है कि इस मामलें में कब तक आरोपियों तक पुलिस पहुंच पाती है। फिलहाल पुलिस को इस वारदात में बाहरी गिरोह के संलिप्त होने की आशंका है।
ज्ञात हो कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब 3-4 बजे के बीच बुजीभवन मार्ग पर स्थित ऑल इज वेल मेडिकल, मित्तल मेडिकल व मां देवसर इंटरप्राइजेस में चोरों ने करीब 1 लाख 50 हजार रूपए की चोरी को अंजाम दिया। मुख्य बात यह है कि उक्त चोर छत के रास्ते से दुकान में दाखिल हुए और चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। जांच पड़ताल के दौरान स्निफर डॉग रेलवे स्टेशन गया, लेकिन वहां से वापस लौट आया। ऐसे में पुलिस को यह आशंका है कि उक्त चोर रेलवे स्टेशन के रास्ते फरार हुए होंगे। हालांकि इस मामले में घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी सिवाए सीसीटीवी फु टेज के अन्य कोई साक्ष्य पुलिस के हाथ नहीं लगे। स्नीफर डॉग भी पुलिस के लिए कोई साक्ष्य एकत्र नहीं कर सका है। चोरों के चोरी करने के तरीके से इनके बाहरी होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। यानी पुलिस को उक्त मामले में किसी बाहरी गिरोह की संलिप्ता होने की आशंका लग रही है। इस संबंध में सिटी कोतवाली प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि चोर अपने साथ बैग रखे हुए थे, ऐसे में यह आशंका है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वे फरार हुए होंगे। किंतु अहम बात यह है कि इस मामले में कोतवाली पुलिस की कार्रवाई फुटेज तक आकर ही सिमट गई है। इसके अलावा पुलिस को इस मामले में अन्य कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, चोरों ने वारदात के दौरान अपने चेहरे भी ढंके हुए थे, ऐेसी स्थिति में उनकी शिनाख्ती कर पाना भी पुलिस के लिए एक चुनौती साबित हो रही है। ऐसे में पुलिस भी अब अपने मुखबीरों से संपर्क साधने में लगी हुई है। बता दें कि सिटी कोतवाली क्षेत्र में लगातार चोरी के मामलों में इजाफा हो रहा है, लेकिन पुलिस कार्रवाई के अंजाम नहीं पहुंच पा रही है, वहीं आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस भी हाथ खाली हैं।
रात्रि गश्त साबित हो रहे नाकाफी
एक ही रात में करीब एक घंटे के भीतर एक साथ तीन दुकानों में चोरी हो जाने की वारदात के बाद कोतवाली पुलिस की रात्रि गश्त भी नाकाफी साबित होता नजर आ रहा है। क्योंकि यह तीनों दुकान सिटी कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित हैं, ऐसे में जब थाने के इतने करीब तीन तीन दुकानों में चोरी हो सकती है तो अन्य जगहों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
वर्जन…
चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया चोरों के रेलवे स्टेशन की ओर जाने की बात सामने आ रही है, किंतु इसके अलावा वर्तमान में कोई अन्य साक्ष्य हाथ नहीं लगे हैं।
सुखनंदन पटेल
थाना प्रभारी सिटी कोतवाली

