बुजी भवन चौक स्थित बिजली दुकान पर बीती रात चोरों ने बोला धावा, ले उड़े हजारो रुपये के साथ सीसीटीवी का डीवीआर

रायगढ़। जिले शहरी ग्रामीण अंचलों में चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है । पुलिस की कार्यप्रणाली निष्क्रिय होने की वजह से लगातार आपराधिक तत्व सक्रियता के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही एक घटना में मध्य रात्रि बुजी भवन के अंदर में चोरो ने धावा बोलते हुए दुकान के गल्ले से करीब 10 से 12 हजार रूपये तथा सीसीटीवी का डीवीआर लेकर फरार हो गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचमुखी साई मंदिर के सामने मौजूद बुजी भवन में संचालित बिजली दुकान में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने पीछे के रास्ते से प्रवेश करते हुए दुकान में धावा बोल दिए।



दुकान के संचालक अंकित अग्रवाल ने बताया कि वह रोजाना की तरह शनिवार रात को दुकान बंद करके अपने घर आ गया, दिन भर की बिक्री को गले में ही प्रतिदिन की भांति रख दिया था। वहीं रविवार सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास हुआ दुकान खोलने जब आया तो देखा कि दुकान का गला टूटा हुआ है। इन परिस्थितियों को देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। ततपश्चात दुकान संचालक अंकित ने दुकान में लगाए गए सीसीटीवी की छानबीन की गई तो उन्होंने पाया कि सीसीटीवी का डीवीआर भी चोर अपने साथ लेकर फरार हो गए थे। वही जब सीसीटीवी का रिकॉर्डिंग मोबाइल के माध्यम से चेक किया गया तो रात्रि करीब 12:30 बजे तक की गतिविधियां दर्ज है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि चोर ने 12:30 बजे के बाद चोरी की बात रात को अंजाम दिया है। दुकान संचालक ने प्रथम दृष्टि आशंका जताया जा है कि दुकान के पीछे एक भवन निर्माण हो रहा है, सम्भवतः इसी निर्माणाधीन भवन के सहारे पीछे के रास्ते से चोर दुकान के अंदर छत से प्रवेश किए हैं। बहरहाल दुकान संचालक इस चोरी की घटना के बाद थाना कोतवाली पुलिस को सूचित किया है। वही पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है।