Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogजिला ग्रन्थालय के सभागार में बैंकर्स क्लब( रिटायर्ड) के झन्डे तले मुंशी...

जिला ग्रन्थालय के सभागार में बैंकर्स क्लब( रिटायर्ड) के झन्डे तले मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर परिचर्चा का हुआ आयोजन

स्थानीय जिला ग्रन्थालय के सभागार में बैंकर्स क्लब( रिटायर्ड) के झन्डे तले मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर एक परिचर्चा आयोजित की गयी। कार्यक्रम के प्रारंभ में पर्मपरानुसार प्रेमचंद जी के चित्र पर उपस्थित सदस्यों द्वारा पुष्प अर्पण कर नमन किया गया।

एल.एन. सिंह ने मुंशी प्रेमचंद के जीवनी से लेकर उनके द्वारा रचित साहित्य पर प्रकाश डाला और एक ऐसी बात को साझा किया कि उनके नाम के साथ मुंशी शब्द कैसे जुडा़ जिससे सभी उपस्थित अनभिज्ञ थे। क्रमानुसार सर्वश्री प्रगतिशील लेखक संघ से हर्ष सिंह, इप्टा से विवेक तिवारी, भरत सिदार, श्याम भाऊ देवकर, रविन्द्र चौबे, किसान सभा से मदन पटेल एवं समाज सेवी मुकेश जैन ने प्रेमचंद से संबंधित सभी बातों को साझा किया एवं सभी ने मिलकर एकमत से कहा कि हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए एवं हम जितना ज्यादा साहित्य पढेंगे हमें बोलने,लिखने की रूचि बढेंगी। कार्यक्रम में प्रमोद सराफ, निर्मल सिंह, हर्ष सिंह, रविन्द्र चौबे, मदन पटेल, दिनेश श्रीवास्तव, विवेक तिवारी, मुकेश जैन एवं एल.एन. सिंह, तरूण घोष उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमोद सराफ एवं आभार निर्मल सिंह ने किया।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical