Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
HomeBlogआईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आने का मकसद लोगों के जीवन...

आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आने का मकसद लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना – ओपी

वित्त मंत्री चौधरी ने सरिया में अटल परिसर, तहसील और उप पंजीयक कार्यालय का किया लोकार्पण

आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आने का मकसद लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना – ओपी

सरिया के किसानों की मांग पर अपेक्स बैंक खुला, अब रजिस्ट्री कार्यालय भी खुल गया, 100 बिस्तर हॉस्पिटल का निर्माण कार्य भी है प्रगति पर – ओपी

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 जुलाई 2025/वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओ पी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में रविवार को दोपहर में सरिया के तहसील कार्यालय, नवीन उप पंजीयक कार्यालय का भव्य लोकार्पण किया गया। इस दौरान वित्त मंत्री ने तहसीलदार कोमल साहू और उप पंजीयक शारदा सिदार को उनके कुर्सी पर बैठाकर उनको पदीय दायित्व का बखूबी निर्वहन करने कहा। वित्त मंत्री ने तहसील कार्यालय मुख्य दरवाजा के सामने वृक्षारोपण किया। इसके साथ ही साथ चौक पर महात्मा गांधी के मूर्ति पर पुष्प माला अर्पित किए। इसी प्रकार नगर पंचायत कार्यालय सरिया परिसर में वित्त मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की मूर्ति के साथ अटल परिसर का लोकार्पण किया।

मंगल भवन में सभा का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार 13 दिसम्बर को सत्ता में आई और 25 दिसंबर को हमारी सरकार ने किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस दिया। साथ ही किसानों को समर्थन मूल्य पर पहले साल धान खरीदी का भुगतान एकमुश्त लगभग 13 हजार करोड़ रुपए और दूसरे साल 12 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। महिलाओं को प्रति माह महतारी वंदन की राशि मिल रही है। सरिया के किसानों की मांग पर अपेक्स बैंक खोला गया। यहां अब रजिस्ट्री कार्यालय भी खुल गया। 100 बिस्तर हॉस्पिटल का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

वित्त मंत्री ने नकारात्मक सोच वालो को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी बरमकेला का काम सरिया में नहीं आया है। जो काम सरिया का था, वही काम सरिया में हुआ है। मेरा आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आने का मकसद लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। कोई भी काम, उसके स्वीकृति, टेंडर, कार्य प्रारंभ, रुकावट आदि के संबंध में हमेशा जानकारी लेते रहने से और मेहनत कर सभी रुकावट को दूर करने से होता है। काम में किसी भी प्रकार की कमीशन, भ्रष्टाचार को मैं बर्दाश्त नहीं करता। मैं जीवन भर आपके लिए समर्पित भाव से कार्य करूंगा, जिसमें आप सभी का सहयोग की जरूरत है। वित्त मंत्री ने उप पंजीयक शारदा सिदार को भ्रष्टाचारमुक्त सेवा देने के लिए कहा। इस दौरान नगर पंचायत सरिया अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, वरिष्ठ नेता जगन्नाथ पाणिग्राही, और कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने भी सभा को संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि तहसील कार्यालय सरिया भवन 72 लाख 12 हजार रुपए की लागत से छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल रायगढ़ द्वारा किया गया है, जिसमें तहसील कार्यालय सरिया और उप पंजीयक कार्यालय सरिया दोनों का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार अटल परिसर सरिया का निर्माण 19 लाख 95 हजार रुपए की लागत से निर्मित किया गया है।

लोकार्पण के दौरान नगर पंचायत सरिया के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, पार्षदगण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय नायक, सदस्य सरिता नायक, ज्योति पटेल, जगन्नाथ पाणिग्राही, शिवकुमारी चौहान, बाबूलाल पटेल, मोहन नायक, मनोज जायसवाल, संदीप शर्मा, कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एसडीएम सारंगढ़ प्रखर चंद्राकर, तहसीलदार कोमल साहू, मोहन साहू, उप पंजीयक शारदा सिदार उपस्थित थे।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical