शहर के बीचो-बीच स्थित श्याम मंदिर में लाखों की चोरी
शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से पुलिस की गश्त पर फिर उठे सवालिया निशान

रायगढ़ शहर के बीचो-बीच स्थित श्याम मंदिर में चोरी की खबर सामने आ रही है सूत्रों के मुताबिक श्याम बाबा के सोने का हार, सोने के छत्तर, लाखों के नगदी चोरी एवं दान पेटी के टूटने की बात बताई जा रही है प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी छानकर सामने आ रही है उसके मुताबिक लगभग 10 लाख के आसपास की चोरी बताई जा रही है। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की बात कही जा रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौका एं वारदात पर उपस्थित है और स्काड डॉग की मदद से चारों तरफ खोजबीन की जा रही है। बरहाल शहर के मध्य स्थित श्याम मंदिर में चोरी की घटना फिर एक बार पुलिस की गश्ती पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है लगातार हो रही शहरी क्षेत्र में चोरी से आम जनता में भी भाई का वातावरण बना हुआ है। बरहाल अब देखना है कि रायगढ़ पुलिस कितने दिनों में चोरों को पकड़ कर इस चोरी का पर्दाफाश करती है और शहर में लगातार हो रही चोरी पर किस प्रकार लगाम करने की तैयारी पुलिस करेगी।




