रायगढ में बुधवार गुरुवार की मध्य रात्रि से शुरू हुई तेज बारिश से लोगों को काफी दिक्कतें हुई। शहर के कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए। सड़कें तालाब में बदल गईं। आम लोग अपने घरों में कैद हैं और महज कुछ घंटों की बारिश ने नगर निगम के साफ सफाई के दावों की पोल खोल कर रख दी।

गुरुवार तड़के रायगढ जिले में शुरू हुई मूसलाधार बारिश से शहर की कई कॉलोनियां में पानी जाम हो गया और लगभग 1 फुट से 3 फीट तक पानी जाम होने की समस्या चारों तरफ से आने लग गई। जिनमें दुर्गा विहार कॉलोनी, विनोबा नगर समेत, फ्रेंड्स कॉलोनी, केलो विहार रोड, मां विहार क्षेत्र, छोटे अतरमुड़ा, विनोबा नगर, मोदी नगर, गुजराती पारा, पैठू डबरी क्षेत्र और रामनिवास टॉकीज रोड समेत कई इलाकों में पानी घुस गया। आज की बारिश से रायगढ़ शहर लगभग पूरा ऐसे लग रहा था जैसे शहर में अनगिनत तलाव पिछले कुछ घंटे की बारिश से अघोषित रूप से पैदा हो गए थे।कई मुहल्लों में घरों में सीवेज का गंदा पानी घुस गया जिसके चलते शहर की बिजली भी काट दी गई। भारी बारिश के चलते बच्चे स्कूल नहीं जा सके वहीं सड़कों पर भी वाहन डूबे दिखाई दिए।

पिछले दो दिनों से शहर का मौसम बदला हुआ था और रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, लेकिन बुधवार की देर रात तेज बारिश ने शहर की स्थिति बिगाड़ दी। सुबह होते-होते कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और बारिश का पानी सड़कों से होते हुए घरों तक पहुंच गया।
मौदहापारा क्षेत्र के रेलवे के अंडर ग्राउंड पुल में घुटनों तक नाले का पानी भर गया था। इस वजह से लोगों ने उस रास्ते से आना-जाना बंद कर दिया, ताकि कोई हादसा न हो। दोपहर 01 बजे के बाद पानी रुकने पर लोगों ने राहत की सांस ली।





