Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogओपी के प्रयासों से लगातार मिल रही विकास कार्यों को स्वीकृति

ओपी के प्रयासों से लगातार मिल रही विकास कार्यों को स्वीकृति

रायगढ़ विधान सभा मे शेड निर्माण सी सी रोड निर्माण से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 2 करोड़ 26 लाख स्वीकृत

ओपी के प्रयासों से लगातार मिल रही विकास कार्यों को स्वीकृति

रायगढ़ :- विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी के पहल से मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना वर्ष 2025-26 के तहत अंतर्गत प्रशासकीय अनुमोदन प्राप्त अधोसंरचना निर्माण कार्यों हेतु विभिन्न विकास कार्यों हेतु रायगढ़ विधान सभा के विकास खंड रायगढ़ पुसौर बरमकेला हेतु दो करोड़ छब्बीस लाख नौ हजार रूपये स्वीकृत किए गए है। इस राशि से शेड निर्माण रंगमंच मंच निर्माण सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। ताकि गांवों में मौलिक सुविधाओं में विस्तार हो सके। रायगढ़ विकास खंड बरमकेला के विभिन्न ग्रामों में सीसी रोड सहित शेड निर्माण को स्वीकृति मिली है। जिसके तहत ग्राम पोरथ में मकरडीपा से श्मशान घाट तक 10.40 लाख की लागत से सी.सी.रोड निर्माण, ग्राम जयपुर के ग्राम पंचायत तोरा के जयपुर गांव के मेन रोड से छबिलाल घर होते हुए गिरी साहू घर की ओर तक 10.40 लाख की लागत से सी सी रोड ,ग्राम बरपाली के डीपापारा के बीच बस्ती में 10 लाख की लागत से शेड निर्माण कार्य किया जाएगा।विधान सभा रायगढ़ के विकास खंड रायगढ़ के ग्राम कोलाईबहाल में बजार के पास 19.39 लाख की लागत से अटल समरसता भवन,ग्राम पंचायत बनोरा में बटमूल आश्रम से जगन्नाथ मंदिर के पास 7.00 लाख की लागत से रंगमंच निर्माण,ग्राम पंचायत जामगांव में मानकेशरी मंदिर के समीप 15.00 लाख की लागत से शेड निर्माण कार्य किया जाएगावही विधान सभा रायगढ़ के पुसौर विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायत में शेड निर्माण सी सी रोड निर्माण एवं रंग मंच निर्माण को स्वीकृति मिली है जिसके तहत ग्राम कोड़पाली में बिंजातिपलहिन देवी मंदिर के पास 10.00 लाख की लागत से शेड निर्माण,ग्राम पंचायत नवा पाली के डीपारापारा में 7.50 लाख की लागत से शेड निर्माण,ग्राम पंचायत मिडमिडा के राम मंदिर के पास बाजार के पास 10 लाख की लागत से शेड निर्माण,ग्राम पंचायत नंदेली में उपेंद्र घर से बार तालाब की ओर 1.40 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical