Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogजेएसडब्ल्यू के विरुद्ध 6 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन का...

जेएसडब्ल्यू के विरुद्ध 6 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन का हुआ पटाक्षेप

जेएसडब्ल्यू के विरुद्ध 6 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन का हुआ पटाक्षेप, 31 जुलाई तक पूर्ण करने का वायदा

रायगढ़।
ग्राम नहरपाली में संचालित जेएसडब्ल्यू के खिलाफ चल रहे ग्रामीणों का आर्थिक नाकेबंदी आंदोलन का पटाक्षेप हो गया है। जिसमें छह सूत्रीय मांगों को पूर्ण करने के लिए कंपनी प्रबंधन ने एक बार फिर आश्वासन देते हुए 31 जुलाई तक वायदे को पूर्ण करने की बात कही है।
ग्रामीण जन उद्योग स्थापित होने के दौरान वर्ष 2026-07 में अपनी पुरखो की जमीन रोजगार और विकास के मद्देनजर दिए थे।चुकि उन्हें न तो स्थाई रोजगार मिला और न ही गांव का समुचित विकास हो पाया है। इस दो प्रमुख मांग के साथ प्रदूषण भी झेलने को मजबूर हो गए जिसके चलते फसल नुकसान तक उन्हें उठाना पड़ रहा है।
ऐसे में दर्जनभर गांव के हजारों ग्रामीण अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। कंपनी के लिए भू-अर्जन के कारण अपनी रोजी रोटी व कृषि भूमि को खो चुके इन ग्रामीणों ने अब कंपनी की वादाखिलाफी, प्रदूषण और मनमानी के खिलाफ विरोध का झंडा उठाते हुए छह सूत्रीय मांगों को लेकर जेएसडब्ल्यू के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व आर्थिक नाकेबंदी शुरू कर दी है।
यहां यह बताया जाना लाजमी होगा कि कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत भूपदेवपुर, बिलासपुर, रक्शापाली, बड़े जामपाली, दर्रामुड़ा, नहरपाली के जनप्रतिनिधि सरपंच व गांव के अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया था। जिसमें लैंड लुजरो को रोजगार और विकास की मांग किए थे।
बहरहाल ग्रामीणों के द्वारा किए जा रहे प्लांट के गेट के सामने अनिश्चित कालीन धरने में बैठ गए थे। वाहनों के आवजाही को रोक दिया गया। इस आर्थिक नाकेबंदी से प्रबंधन में हड़कंप मच गया। जिस पर प्रबंधन और प्रशासन की मौजूदगी में उचित आश्वासन दिया गया। वही जिसमें 31 जुलाई तक उनकी छह सूत्रीय मांगों को पूर्ण करने का वायदा किया गया है। वही अब यह देखना होगा कि इस बार कंपनी प्रबंधन अपने वायदे पर कितना खरा उतरती है

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical