अपने विधायक ओ.पी. चौधरी के नाम वार्ड नंबर 29 जेलपारा प्रगति नगर के वाशिंदों ने लिखी चिट्ठी
वार्ड क्र.29 प्रगति नगर, जेलपारा एवं कयाघाट के निवासीयो एवं पार्षद श्रीमती जानकी भारद्वाज ने भवन अधिकारी नगर पालिक निगम रायगढ द्वारा जारी नोटिस के संबंध मे रायगढ़ विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नाम से एक आवेदन लिखा गया है जिसमें की कहा गया है कि माननीय जी से सादर निवेदन है कि के आवेदकगण हम समस्त वार्ड क्र.29 प्रगति नगर, जेलपारा एवं कयाघाट के निवासी है। संदर्भित पत्र के माध्यम से नगर पलिक निगम रायगढ दिनांक 29.05.2025 द्वारा हम सगस्त 295 घरों को नोटिस जारी कर वार्ड में निर्मित मकान की अनुमति एवं नक्सा प्रस्तुत हेत दिनांक 02.06.2025 को आवश्यक रूप से भवन अधिकारी नगर पालिका निगम रायगढ़ में जमा करना है। हम 295 परिवारों को नोटिस जारी करने उद्देश्य अयुक्त महोदय, एवं नगर निगम के अधिकारी / कर्मचारीयों से कारण पुछे जाने पर कहा गया कि प्रस्तावित मरीन ड्राईव का निर्माण होना बताया गया। यदि मरीन ड्राईव का निर्माण होने से 295 परिवारो के मकानों को तोड़ा जायेगा तो लगभग आधे वार्ड वासी प्रभावित होगें तथा बेघर हो जयेगें जबकि पूर्व में निर्मित शनि मंदिर कोष्टापारा-राजापारा मरीन ड्राईव जैसा निर्माण होगा तो लगभग 200 परिवारों का मकान टूटने से बच जायेगा।
उन्होंने अपने आवेदन में रायगढ़ विधायक ओ पी चौधरी से अनुरोध किया है कि हम समस्त 295 वार्ड वसियों के हितों को ध्यान में रखते सहानाभुति पूर्वक विचार कर पूर्व में निर्मित शनि मंदिर कोष्टापारा-राजापारा मरीन ड्राईव के तर्ज पर निर्माण करने की स्वीकृति प्रदान करें। हम समस्त वार्ड वासी आपका तहे दिल से सदा ही आभरी रहेगें।





