35 लाख के गहनों की लूट का अब नही मिला कोई सुराग
10 माह बाद भी आरोपियों तक नही पहुंच सकी रायगढ़ पुलिस
रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में 02 जुलाई की रात ओम ज्वेलर्स की दो महिला स्टाफ से 35 लाख के गहनों से भरा बैग लूटकर फरार हो जाने के मामले में 10 माह का लंबा वक्त बीत जाने के बावजूद भी अब पुलिस आरोपियों तक नही पहुंच सकी है।
02 जुलाई की रात चक्रधर नगर चैक के पास स्थित ओम ज्वेलर्स के दो महिला स्टाफ से 35 लाख के गहनों से भरा बैग लूटकर फरार हो जाने के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। इस वारदात की जानकारी मिलते ही स्वयं पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सायबर सेल के अलावा चक्रधर नगर थाने की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई थी। इस मामले में 10 माह का लंबा समय बीत जाने के बावजूद इस वारदात में शामिल आरोपियों तक पहुंचने में रायगढ़ पुलिस नाकाम साबित हो रही है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी वारदात
02 जुलाई की चक्रधर नगर चैक के पास रात में घटित हुई लूट की वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। जिसमें साफ देखा गया था कि छीना झपटी के दौरान सोने चांदी के कुछ गहने सड़क पर गिर गए थे और लूट करके भाग रहे आरोपियों का लड़कियों ने कुछ दूर तक पीछा भी किया था।
क्या है पूरा मामला
02 जुलाई रात 9 बजे ओम ज्वेलर्स का संचालक अपनी दुकान बंद करने के बाद अपने महिला स्टाफ को गहनों का भरा बैग देकर सरला विला स्थित अपने निवास जा रहा था इसी बीच बाईक सवार दो युवक वहां आ पहुंचे और उन्होंने महिला स्टाफ से लगभग 35 लाख के गहनो से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
नामजद आरोपियों को ही पकड़ती है पुलिस
शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में होनें वाली मारपीट, छेड़छाड़, दुष्कर्म जैसे अपराधों का पुलिस जल्द खुलासा करने में तत्परता दिखाती है। चूंकि यह सब मामले नामजद होते हैं जिसके तहत आरोपियों को पकड़ना पुलिस के लिये काफी आसान हो जाता है। तो वहीं लूट, चोरी, सेंधमारी जैसे वारदातों में पुलिस की अलग-अलग टीम गठित करने के बाद भी पुलिस के हाथ सुराग नही लग पाता।
जांच जारी होनें कही जाती है बात
इस मामले में ओम ज्वेलर्स के संचालक नटवर अग्रवाल ने बताया कि 10 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी तक नही पहुंच सकी है, चक्रधर नगर थाना के अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने के बाद भी उन्हें मामले की जांच होने की बात कही जा रही है।
इंश्योरेंस वाले मांग रहे खात्मा रिपोर्ट
ओम ज्वेलर्स के संचालक ने यह भी बताया कि इंश्योरेंस वालों का कहना है कि खात्मा रिपोर्ट लेकर आइये उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, अभी शादी सीजन के समय माल नही होनें की वजह से उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा भी उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।




