Tuesday, December 2, 2025
Google search engine
HomeBlogएक साल के भीतर रिश्वत लेते 07 पकड़ाये

एक साल के भीतर रिश्वत लेते 07 पकड़ाये

एक साल के भीतर रिश्वत लेते 07 पकड़ाये


रेंजर, पटवारी, कलर्क, सीएमओ, महिला निरीक्षक हैं शामिल


रायगढ़। बिलासपुर से रायगढ़ पहुंची एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने काम के बदले पीड़ितों से रिश्वत मांगने के 7 अलग-अलग मामलो में एक साल के भीतर अलग-अलग विभाग में पदस्थ 7 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जा चुका है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले में एक साल के भीतर किसी भी काम सिलसिले में पीड़ित पक्ष से काम करने के बदले रिश्वत मांगने के 7 अलग-अलग मामलों में बिलासपुर संभाग से रायगढ़ पहुंची एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 17 मई 2024 से लेकर 05 मई 2025 तक महज एक साल के भीतर ही 7 लोगों को रंगे हाथ पकड़कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा चुका है।

रिश्वत लेने के मामले में रायगढ़ आगे
रायगढ़ जिल में गरीब जनता से उनके काम करने के एवज में रिश्वत मांगने के 7 अलग- अलग मामलों में डिप्टी रेंजर, रेंजर, नगर पंचायत सीएमओ, नापतौल विभाग की महिला निरीक्षक, पटवारी के अलावा अन्य सरकारी विभाग में पदस्थ कर्मचारी की गिरफ्तारी होने के बाद पुरे प्रदेश में रायगढ़ रिश्वतखोरी मामले में पहले स्थान पर पहुंच चुका है।

हरकतों से बाज नही आ रहे अधिकारी-कर्मचारी
रायगढ़ विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चैधरी ने सार्वजनिक मंचों में कई बार जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को चेताया था कि किसी भी काम के सिलसिले में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही की जाएगी। शिकायत मिलने के बाद उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद भी यहां के अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं।

अब तक की कार्रवाई पर एक नज़र
केस नंबर 01: 17 मई 2024 को 5 हजार की रिश्वत लेते घरघोड़ा रेंज का डिप्टी रेंजर मिलन भगत पकड़ाया
केस नंबर 02: 07 अगस्त 2024 को सरकारी जमीन पर कब्जा चढ़ाने के एवज में 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी हरिशंकर राठिया गिरफ्तार
केस नंबर 03: 12 सितम्बर 2024 को मेडिकल बिल पास कराने के एवज में शिक्षा विभाग का बाबू ओमप्रकाश नवरत्न 25 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
केस नंबर 04: 15 अक्टूबर 2024 को लाइसेंस देने के एवज में 10 हजार की रिश्वत लेते हुए किरोड़ीमल नगर पंचायत का सीएमओ रामायण पांडे गिरफ्तार
केस नंबर 05: 14 फरवरी को पीएम आवास के नाम पर 15 हजार रिश्वत लेते खरसिया रेंजर टीपी वस्त्रकार गिरफ्तार
केस नंबर 06: 24 फरवरी को 8 हजार की घूस लेते नापतौल विभाग की महिला निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा गिरफ्तार
केस नंबर 07: 05 मई को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का बाबू एमएफ फारूखी 10 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical