Tuesday, December 2, 2025
Google search engine
HomeBlogकंपनी के गोदग्रामों मे विकास कार्य न होने के कारण अनिष्चितकालीन हडताल...

कंपनी के गोदग्रामों मे विकास कार्य न होने के कारण अनिष्चितकालीन हडताल की योजना – विष्णु चरण

कंपनी के गोदग्रामों मे विकास कार्य न होने के कारण अनिष्चितकालीन हडताल की योजना – विष्णु चरण

एक सफताह के अंदर चालु नहीं हुआ कार्य तो समस्त वार्डवासी करेंगे अनिष्चितकालीन हडताल कर सीमेंट प्लांट का काम बंद करेंगें

2025 नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न जिसमें विष्णुचरण पटेल की जीत हुई उसके बाद 04 मार्च को जिंदल कर्मचारियों(सी.एस.आर. व लाईजनिंग विभाग) के साथ प्रथम बैठक मीटिंग में पिछले पांच सालों में हुए वार्ड के विकास कार्याें की जानकारी सूची मांगी गयी तो साफ मना कर दिया गया कि हम आपको क्या-क्या काम किए ऐसे बता सकते हैं सूची नहीं दे सकते।

मीटिंग में चर्चा हुई की पुराने बातों को छोड़कर नये सिरे से हम आपके साथ मिलकर काम करते हैं, आपको क्या-क्या काम करवाना है लेटर भेजवा दीजिए। दिनांक 08 मार्च 2025 को शपथ ग्रहण समारोह हुआ। शपथ ग्रहण पष्चात् दिनांक 15 मार्च 2025 को 8 कामों के लिए लेटर दिया गया

जिसमें निम्न लिखित बातों का उल्लेख किया गया 

1.ग्राम-बरमुड़ा गंगासागर बड़े तालाब की सफाई, पचरी निर्माण, गहरीकरण, सौंदर्यीकरण का कार्य

2.ग्राम-बरमुड़ा से सराईपाली तक का रास्ता निर्माण पूर्व में जो रास्ता था वह प्लांट के अंदर होने के कारण सरकार ने नये रास्ते बनाकर देने को कहा छल करके कागजी-कार्यवाही में सड़क बना दिया गया करके रिपोर्ट पेष कर दिया गया लेकिन आज तक रास्ता नहीं है। बरमुड़ा सराईपाली के निवासियों को आने जाने में बहुत ही अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

3.ग्राम-बरमुड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण का कार्य।

4.सराईपाली बंगलाडीपा में पानी टंकी निर्माण कार्य

5.सराईपाली चैहान बस्ती तालाब की सफाई व मुक्तिधाम निर्माण का कार्य।

6.सराईपाली व बरमुड़ा में ग्राम-मुख्यद्वार निर्माण का कार्य। 

7.गोरखा मे तालाब की व्यवस्था व मुक्तिधाम निर्माण का कार्य।

8.प्राइमरी स्कुल बरमुड़ा व गोरखा के लिए षिक्षक की व्यवस्था।

इस प्रकार 8 कामों के लिए लेटर भेजा गया जिसमें 15 दिवस पष्चात् 2 जिंदल कर्मचारी जांच के लिए आए जिसमें पूछा गया कि कौन से कार्य आपको प्राथमिकता के आधार पर पहले करवाना है तो गोरखा, सराईपाली, बरमुड़ा के तालाब को प्राथमिकता के आधार पर पहले करने को कहा गया।

आवेदन दिए आज 2 माह होने को है कोई भी कार्य को चालू नहीं किया गया चूंकि तालाब का काम बरसात के पूर्व ही हो सकता है बरसात आने पर नहीं बन पाएगा।

इस दो महीने के दौरान 10 बार जिंदल सी.एस.आर. का चक्कर काट चूका न पूछने पर बोला जाता है कि हमें किसी भी काम को करवाने के लिए भुवनेष्र से अनुमति लेना होता है हम भुवनेष्वर में एप्रुवल के लिए डाले है जैसे एप्रुवल आएगा करवा देंगें ऐसे बोलते बोलते आज दो माह हो गया कब होगा करके पूछने से बोला जाता है कि हम नहीं बता सकते हम एप्रुवल के लिए डाले है कब होगा कितना समय लगेगा कोई जानकारी नहीं बता सकते।

जिंदल ने लगभग 500 एकड़ जमीन हमारे ग्राम-बरमुड़ा की लेकर सीमेंट प्लांट स्थापित किया है जिसके धुल हमारे घरों में प्रत्येक दिवस उड़कर आते है, वार्ड की सफाई का कोई ध्यान नहीं इसके धुल से स्वास्थ्य खराब हो रहे है और अपने हाॅस्पिटल में आज तक किसी एक मरीज का फ्री में ईलाज नहीं किया।

विकास कार्य इनका सिर्फ कागजी-कार्यवाही में होता है। धरातल में कोई कार्य नहीं होता है।

उपर दिए काम यदि एक सफताह के अंदर चालु नहीं हुआ तो समस्त वार्डवासी गोरखा, सराईपाली, बरमुडा अनिष्चितकालीन हडताल कर सीमेंट प्लांट का काम बंद करेंगें। इसमें आसपास के जनप्रतिनिधियों नेताओं से भी हम सहायता चाहते है वो भी हडताल में हमारी मदद करें।

विष्णुचरण पटेल, पार्षद

वार्ड क्रमांक 43 (गोरखा, सराईपाली, बरमुड़ा)

नगर पालिक निगम रायगढ

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical