एसपी साहब मेरे परिवार को न्याय नहीं मिला तो गोली मरवा दो
सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा कार्यवाही नहीं करने से पीड़ित पहुंच पुलिस कप्तान के दरवाजे
रायगढ़। पिछले दिनों रायगढ़ जिला मुख्यालय में एक गरीब आटो चालक के आटो को अज्ञात आरोपियों के द्वारा आग के हवाले कर देने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा किसी प्रकार कोई कार्रवाई नही करने से दुखी होकर आज पीड़ित अपनी पत्नी और तीन नाबालिग बच्चों के साथ हाथों में तख्ती लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी कार्यालय पहंुचा।
मिली जानकारी के मुताबिक 27 अपै्रल की रात इंदिरा नगर निवासी आटो चालक मानिक दास महंत के ई रिक्शा में अज्ञात शख्स ने आग लगा दी गई। इस मामले की शिकायत अगले ही दिन 28 अपै्रल को सिटी कोतवाली थाने में करने के बावजूद आज तलक न तो पीड़ित शख्स को पावती दी गई और नही आटो में आग लगाने वाले आरोपियों को पकड़ने किसी प्रकार की पहल की जा रही है।
पीड़ित परिवार जिसमें तीन नाबालिग बच्चे भी शामिल है वो तख्ती लेकर गुहार लगाते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे। पीड़ित परिवार की तख्ती में लिखा था एसपी साहब मेरे परिवार का गोली मरवा दो या फिर हमे न्याय दिलवायें। पीड़ित आटो चालक ने बताया कि 27 अपै्रल की रात 2 बजे के आसपास अज्ञात शख्स ने उसकी आटो को आग के हवाले कर दिया जिससे आटो पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस घटना को एक सप्ताह से भी अधिक का समय बीत जाने के बावजूद सिटी कोतवाली थाने का कोई भी स्टाफ जांच के लिये मौके पर नही पहुंचा है। पीड़ित मानिक दास ने बताया कि किसी तरह का कार्रवाई नही होता देख आज जब वे एसपी कार्यालय जा रहे थे इसी बीच सिटी कोतवाली पुलिस टीम उन्हें थाने लाकर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
पीड़ित ने बताया कि जिस आटो को अज्ञात आरोपियों ने आग के हवाले किया वह उसके परिवार के पालन पोषण का एकमात्र सहारा था साथ ही साथ वह फायनेंस में उक्त आटो को खरीदा था। पीड़ित ने बताया कि इस घटना के बाद उन्हें खाने पीने के अलावा किस्त पटाने सहित कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।





