Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogजिंदल कंपनी के ब्लास्ट फर्नेस में चक्कर खाकर गिरने से मजदूर की...

जिंदल कंपनी के ब्लास्ट फर्नेस में चक्कर खाकर गिरने से मजदूर की हुई मौत

जिंदल कंपनी के ब्लास्ट फर्नेस में चक्कर खाकर गिरने से मजदूर की हुई मौत

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय के पतरापाली में स्थित जिंदल कंपनी के ब्लास्ट फर्नेस में बीती रात काम करते समय अचानक चक्कर खाकर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद कोतरा रोड़ पुलिस मर्ग कायम करके आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड कंपनी में विजय बहादुर 37 साल, हाल मुकाम पतरापाली मूलतः यूपी के आजमगढ़ जिले का रहने वाला पिछले 15 सालों से जिंदल कंपनी में अलग-अलग ठेकेदारों के साथ काम करते आ रहा था। हाल फिलहाल में विजय बहादुर क्वीस कैफे कंपनी के अंडर काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात विजय बहादुर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे वाले शिफ्ट में काम करने जिंदल कंपनी के ब्लास्ट फर्नेस में गया था। इस बीच काम करते समय तेज हीट से विजय बहादुर ने अपने साथी को सीने में दर्द होनें की बात कही तो उसके साथी ने उसे आराम करने को कहा था। इसके बाद जब उसके साथी वापस पहुंचे तो देखा कि वह बेहोश हालत में जमीन में पड़ा हुआ था। जिसके बाद आनन-फानन में उसे जिंदल अस्पताल ले जाया गया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सको ने प्रारंभिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।

15 साल से कर रहा था काम
मृतक के साथियों ने बताया कि विजय बहादुर की 20 साल पहले शादी हुई थी और वह अपनी पत्नी के साथ पतरापाली क्षेत्र में ही किराये के मकान में रहते हुए जिंदल कंपनी में एक ठेकेदार के अंदर में बीते 15 साल से काम करते आ रहा था।

परिजनों को शव सौंपने की थी तैयारी
मजदूर इंटक के सदस्यों ने बताया कि जिंदल कंपनी में एक मजदूर की मौत हो जाने के बाद मृतक के शव को प्लास्टिक में बांध कर परिजनों को सौंपने की पूरी तैयारी कर ली गई थी। इसकी जानकारी मिलते ही वे तत्काल मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू किया गया जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा गया।

2 लाख नगद मिला मुआवजा
मृतक के परिजन इंटक नेताआं के साथ मिलकर प्लांट के अंदर विजय बहादुर की मौत होनें के बाद 5 लाख रूपये मुआवजा की मांग कर रहे थे। काफी विरोध करने के बाद आखिरकार मृतक के परिजनों को 2 लाख रूपये नगद के अलावा एंबुलेंस से घर तक शव ले जाने और अन्य कार्यक्रम के लिए 70 हजार रुपए देने की बात कही तब जाकर हंगामा समाप्त हुआ।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical