Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogबारिश से पूर्व जलाशयों के जीर्णोद्धार का कार्य करें पूरा– कलेक्टर मयंक...

बारिश से पूर्व जलाशयों के जीर्णोद्धार का कार्य करें पूरा– कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी

बारिश से पूर्व जलाशयों के जीर्णोद्धार का कार्य करें पूरा– कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी

कलेक्टर चतुर्वेदी ने रायगढ़ एवं पुसौर विकासखंड के जलाशय मरम्मत एवं निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

रायगढ़, 04 मई 2025/ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज जल संसाधन संभाग रायगढ़ अंतर्गत रायगढ़ एवं पुसौर के विभिन्न जलाशय जीर्णोद्धार एवं जलद्वार निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान कलेक्टर ने जल संसाधन संभाग रायगढ़ के सियारपाली जलाशय के गहरीकरण –मरम्मत एवं नहर लाईनिग कार्य का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने अधिकारियों से काम की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ठेकेदार को काम तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने बड़े हल्दी के जलाशय का गहरीकरण मरम्मत, बासनपाली, बाघाडोला, मनसाटार एवं सिहा के जलाशय के जीर्णोद्वार कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी ठेकेदारों से निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी लेते हुए जून से पूर्व हेड स्लुस निर्माण, वेस्ट वियर मरम्मत व निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि बारिश के दौरान जलाशयों में बेहतर जल संचय हो एवं इसका लाभ किसानों को मिल सके। मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता होमेश नायक, एसडीओ दुर्गेश नायक, एई विमलेश बिस्वाल, विक्रम गुप्ता, सीईओ जनपद रायगढ़  राजेश साहू, सीईओ जनपद पुसौर अभिषेक बनर्जी सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

7.78 करोड़ की लागत से 6 जलाशयों का हो रहा कायाकल्प

रायगढ़ और पुसौर विकासखंड के 6 जलाशयों का 7.78 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है। वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी ने बीते दिनों इन कार्यों का भूमिपूजन किया था। जिसके पश्चात जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इनमें 1.25 करोड़ लागत से बड़े हल्दी जलाशय का जीर्णोद्धार, 1.48 करोड़ लागत से बाघाडोला जलाशय के जलद्वार निर्माण एवं मुख्य बांध का मरम्मत कार्य, 1.45 करोड़ से बासनपाली जलाशय का जीर्णोद्धार, 1.02 करोड़ से मंसाटार जलाशय का जीर्णोद्धार, 97 लाख से सिहा जलाशय का जलद्वार निर्माण और बांध मरम्मत कार्य तथा 1.59 करोड़ लागत से सियारपाली जलाशय का जीर्णोद्धार कार्य शामिल है। इन जलाशयों के अंतर्गत कुल 498.44 हेक्टेयर सिंचित रकबा आता है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical