Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogशहर के अंदर और बाहरी मार्गो में संरक्षण से खुलेआम चल रहा...

शहर के अंदर और बाहरी मार्गो में संरक्षण से खुलेआम चल रहा है कबाड़ गिरोह का धंधा

कबाड़ व्यवसाई बेख़ौफ़ खरीद रहे है सरकारी संपति, एसईसीएल मैरीन ड्राइव में 70 लाख रुपये से लगाएं गए लोहे कि रेलिंग काटकर ले गए कबाड़ चोर, कबाड़ चोर सरकार को पहुंचा रहे है आर्थिक क्षति

शहर के अंदर और बाहरी मार्गो में संरक्षण से खुलेआम चल रहा है कबाड़ गिरोह का धंधा

मैरीन ड्राइव सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए लोहे के पाइप और एंगल चोरी के बाद हो गया बदरंग

रायगढ़। एसईसीएल व बेलादुला मार्ग केलो नदी के किनारे सुंदरता व यातायात दबाव कम रखने के लिए मैंरीन ड्राइव में का निर्माण कराया गया था। इन दिनों यह क्षेत्र असामाजिक, आपराधिक तत्वों का गढ़ बनता जा रहा है। जिसमे शाम ढलते ही राहगीरों पर छींटाकशी, पत्थर फेंके जाने,गांजा, शराबखोरी के अलावा अन्य नशे का महफूज अड्डा बन गया है। आपराधिक लोग रात के अंधेरे में लोहे के एंगल को काटकर चोरी कर सरकारी संपति को कबाड़ में बेचकर सरकार को आर्थिक क्षति देते हुए इसकी सुंदरता पर ग्रहण लगा दिए है।

शहर की लाइफ लाइन केलो नदी की सुंदरता को बढ़ाने के लिए तथा यातायात दबाव को कम करने के लिए से 12 से 13 वर्ष पहले एसईसीएल ने सीएसआर मद से केलो नदी तट पर मैरीन ड्राइव का निर्माण कराया गया है। यह दो फेज में था। जिसमे एसइसीएल महाप्रबंधक आफिस से चक्रपथ ततपश्चात चक्रपथ से बेलादुला खर्राघाट तक का निर्माण हुआ है। इन दिनों मैरीन ड्राइव सड़क के दोनों छोर पर दिन हो या रात हमेशा नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। जो सरेराह जाम छलकाते है। इसके अलावा नदी के जल कटाव को रोकने के लिए ढलाई कर क्रांक्रीट किया गया था। जिसमे लोहे का पाइप भी लगाया गया था इसके लिए 70 लाख रुपये खर्च करने की बात कही गई थी। जिसे असामाजिक तत्वों द्वारा रात के अंधेरे में काट कर चोरी कर पूरी तरह से साफ कर दिए है। मानो अब उक्त स्थल में कुछ है या था यह अंदाजा लगाना मुश्किल है चूंकि रिकार्ड में यहां और लोहे के पाइप एंगल दर्ज है। वही दूसरी ओर लोहे को काटने के बाद छोटे- छोटे ठूंठ शेष है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में कबाड़ चोर सक्रिय है। उन्हें हौसले देने के लिए कबाड़ व्यवसाई भी सक्रिय है। ऐसा लगता है कि जिम्मेदार पुलिस विभाग कबाड़ चोर और कबाड़ी के कारोबार मे लिप्त सरकारी संपति की खरीदी करने वाले पर कार्रवाई करने के बजाए उन्हें मौन स्वीकृति दे दी हो। बहरहाल उक्त लोहे के पाइप चोरी होने से शासन को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है और इससे सुदंरता भी बदरंग हो गई है।

बेख़ौफ़ चल रहा है कबाड़ का व्यवसाय इसलिए सक्रिय है कबाड़ चोर

औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते कबाड़ के डिमांड काफी अधिक है। गली मोहल्ले में कबाड़ से जुड़े व्यवस्थाएं तेजी से फल फूल रहा है, यह गोरखधंधा शहर के बाहरी क्षेत्र में होटल ढाबे की आड़ में कबाड़ व्यवसाय के लिए मानो महफूज है। ये व्यवसाई बेख़ौफ़ होकर पुलिसिया सुस्ती और संरक्षण से कबाड़ दुकान का संचालन हर क्षेत्र में कर रहे है। कबाड़ संचालक सरकारी संपति तक को निशाना बनाकर सरकार के सरकारी ख़ज़ाना को आर्थिक क्षति पहुंचा रहे है। बेख़ौफ़ दुकानदारी चलने से कबाड़ चोर भी सक्रिय है वही पुलिस की कार्रवाई नही होने पर उनके हौसले बुलंद है।

शाम होते ही दोनों मैरीन ड्राइव में सजती है महफ़िल

बेलादुला मैरिन ड्राइव में निगम एवं जिला प्रशासन की उदासीनता के दंश से करोड़ो की लागत से बनाया गया दुकान आस्तित्व में नही आ पाया है। वही पर्याप्त लाइट नही होने के चलते इर्दगिर्द असामाजिक तत्वों का अड्डा शाम होते ही बन जाता है। जिसमें शराबियों द्वारा जाम छलकया जाता है। इसी तरह एसईसीएल मैरीन ड्राइव में चोरों के साथ यहां भी शराबियों का अघोषित बार संचालित होता है। जो रेलिंग और पेड़ो के नीचे बैठकर बेख़ौफ़ होकर खुले आसमान के नीचे शराब सेवन करते नजर आते है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical