Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogचेट्रीचंड्र महोत्सव 2025 के अवसर पर सिंधी समाज रायगढ़ द्वारा रक्तदान शिविर

चेट्रीचंड्र महोत्सव 2025 के अवसर पर सिंधी समाज रायगढ़ द्वारा रक्तदान शिविर

चेट्रीचंड्र महोत्सव 2025 के अवसर पर सिंधी समाज रायगढ़ द्वारा रक्तदान शिविर जारी, शिविर रहेगा संध्या 5 बजे तक

रक्तदान शिविर में महापौर जीवर्धन चौहान और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी रहे उपस्थित

रायगढ़ :- चेट्रीचंड्र महोत्सव 2025 के अवसर पर सिंधी समाज रायगढ़ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में आज समाज के सभी वर्गों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर की शुरुआत आज सुबह 9:30 बजे साईं झूलेलाल की भव्य आरती से हुई, और यह रक्तदान शिविर संध्या 5 बजे तक जारी रहेगा।

इस रक्तदान शिविर में 100 से अधिक लोगों ने अपना नाम लिखवाया है, जिनमें से अब तक 30 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया है। शिविर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं और युवा भी रक्तदान करने के लिए आगे आए हैं। यह शिविर सिंधी कॉलोनी पक्की खोली स्थित सिन्धु भवन में आयोजित किया गया है, जो समाज में रक्तदान के महत्व को समझाने और जरूरतमंदों तक रक्त पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

रक्तदान शिविर के उद्घाटन के समय साईं झूलेलाल जी की आरती में रायगढ़ निगम के महापौर जीवर्धन चौहान और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। महापौर जीवर्धन चौहान ने इस अवसर पर रक्तदान के महत्व को लेकर अपने विचार व्यक्त किए और इसे मानवता की सेवा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। उन्होंने शिविर आयोजकों को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में जागरूकता और एकता का संदेश जाता है।

रक्तदान शिविर में शामिल होने वाले लोग इस अवसर पर उत्साहित दिखाई दिए, और उन्होंने इस नेक कार्य में योगदान देने की अपनी इच्छा जाहिर की। शिविर में रक्तदान करने के लिए संजीवनी ब्लड बैंक के संचालक डॉ. प्रदीप व डॉ. पंकज व कर्मचारियों की टीम भी मौजूद है, जो रक्तदाताओं को सभी आवश्यक मार्गदर्शन और सहायता प्रदान कर रही है।

इस शिविर के आयोजन से यह स्पष्ट होता है कि सिंधी समाज रायगढ़ समाज सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझता है और जरूरतमंदों की मदद करने में आगे आता है। रक्तदान शिविर का यह आयोजन न केवल रक्त की कमी को पूरा करने में मदद करेगा, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा।

यह शिविर संध्या 5 बजे तक जारी रहेगा, और आयोजक उम्मीद कर रहे हैं कि और लोग रक्तदान के लिए आगे आएंगे।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical