किरोडीमल कॉलोनी में नववर्ष पर 25वॉ अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन
हमारा ध्येय पश्चिमी सभ्यता से दूरी एवं नन्हें कदम सनातन की ओर बढ़े

रायगढ़। किरोडीमल कॉलोनी परिवार द्वारा नववर्ष की उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 दिसम्बर से 1 जनवरी तक अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में होगा। यह आयोजन 25वॉ वर्ष है। इसका मुख्य उद्देश्य पश्चिमी सभ्यता से दूरी एवं नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाना है।
उल्लेखनीय है कि यह अखण्ड संगीतमय रामायण पाठ का आयोजन नववर्ष के उपलक्ष्य में पश्चिमी सभ्यता से दूरी और सनातनी सभ्यता की ओर बढ़े कदम को प्रेरित करने लगातार 24 वर्ष से भक्तिभाव के साथ निरंतर प्रवाहित है। यह आयोजन 25वां वर्ष होगा। जिसमें किरोडीमल कॉलोनी परिवार के समस्त बडे बुजुर्गाे, युवाओं, महिलाओं एवं नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ उत्साह से भरे श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है। हमारा ध्येय है कि हमें ऐसी पीढ़ी का निर्माण करना है जिनके हृदय में ज्ञान, भक्ति एवं संस्कार ग्रहण करने की जिज्ञासा हो। बडो के प्रति आदर एवं कर्तव्यों के लिए प्रतिबद्ध हो। युवा पीढ़ी को भारतीय मूल्यों और संस्कृति के अनुकुल माहौल मिले यह हमारी सबकी सामूहिक प्रयास है।
समस्त किरोडीमल कॉलोनिवासियों की ओर से समस्त नगरवासियों सहित समस्त रामायण प्रेमियों, श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों से प्रार्थना है कि नवर्ष मे आयोजित किरोडीमल कॉलोनी में सपरिवार पधाकर अक्षय पुण्य के भागी बनें एवं अखण्ड रामायण पाठ को सफल बनाने अपना बहुमूल्य योगदान देवें।




