Tuesday, December 2, 2025
Google search engine
HomeBlogअब महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण 7 जनवरी मंगलवार को...

अब महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण 7 जनवरी मंगलवार को होगा रायपुर में

अब महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण 7 जनवरी मंगलवार पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साईंस कॉलेज परिसर रायपुर में किया जाएगा संपादित

संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास इंद्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर से अभी जारी पत्र के अनुसारअब महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण 7 जनवरी मंगलवार को होगा रायपुर में जारी पत्र में लिखा है कि सर्वसाधारण को सूचनार्थ प्रकाशित किया जाता है कि वर्ष 2024-25 में होने वाले प्रदेश के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु छत्तीरागढ़ नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत नगर पालिक निगमों के महापौर तथा नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों के पदों का आरक्षण दिनांक 27.12.2024 दिन शुक्रवार पूर्वान्ह (प्रातः 10:30 बजे से) पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साईंस कॉलेज परिसर रायपुर, जिला-रायपुर में सम्पादित किया जाना था, अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। उक्त कार्यवाही दिनांक 07.01.2025 दिन मंगलवार को पूर्व नियत स्थल एवं समय पर सम्पादित की जाएगी। अतः कार्यवाही के अवलोकन हेतु इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित रह सकते है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical