Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
spot_img
HomeBlogसुशासन दिवस के अवसर भाजपा कार्यालय में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

सुशासन दिवस के अवसर भाजपा कार्यालय में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

सुशासन दिवस के अवसर भाजपा कार्यालय में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

25 दिसंबर संध्या 7 बजे प्रख्यात कवियों के द्वारा स्व.अटल बिहारी बाजपेयी को किया जाएगा याद

रायगढ़। जैसे कि भारत रत्न श्रेद्धय स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी की जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में भारतीय जनता पार्टी हमेशा बनाती आयी है। सेवा पखवाड़ा , संस्कृति कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों के साथ सुशासन दिवस बनाया जाता है इसी तारतम्य में 25 दिसंबर 2024 को भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन जिला भाजपा के द्वारा युवा मोर्चा की अगुवाई में की जा रही है। और बता दे कि यह अयोजन में मुख्य रूप से वित्त मंत्री व रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी जी , रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया जी , भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल जी भी शामिल रहेंगे। यह आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा के अगुवाई में किया जा रहा है।

कार्यक्रम के संयोजक रत्थु गुप्ता ने बताया कि स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी को स्मरण करते हुए यह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सभी के ह्रदय में अटल जी सदैव अमर है। और छत्तीसगढ़ भी उनकी ही देन है। साथ ही संयोजक गुप्ता ने बताया कि कवि सम्मेलन में मुख्य रूप से कवि बंशीधर मिश्रा ( बिलाईगढ़ ) , कवि अमीत दुबे ( झारसुगुड़ा ) , कवि प्रशांत बजरंगी ( बनारस ) , कवि प्रियंका मिश्रा ( कटनी ) , कवि नरेंद्र गुप्ता ( रायगढ़ ) के द्वारा कवि सम्मेलन सम्पन्न किया जाएगा।

सह-संयोजक अनुपम पाल ने कहा कि यह कार्यक्रम सभी नागरिकों को भी समर्पित है। और समस्त नागरिकों को समिल्लित होने का निवेदन भी किया , साथ ही भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से उपस्थित होने के लिए विनम्र अनुरोध भी किया।

spot_img

Recent Artical