Monday, December 23, 2024
Google search engine
spot_img
HomeBlogएमआईसी के प्रस्तावों को हरी झंडी देने 19 को निगम का विशेष...

एमआईसी के प्रस्तावों को हरी झंडी देने 19 को निगम का विशेष सम्मेलन

एमआईसी के प्रस्तावों को हरी झंडी देने 19 को निगम का विशेष सम्मेलन


चुनाव से पहले विकास कार्य शुरू कराना चाह रही शहर सरकार


जनकर्म न्यूज
रायगढ़। एमआईसी के प्रस्तावों को हरी झंडी देने के लिए महापौर ने 19 दिसंबर को निगम का विशेष सम्मेलन बुलाया है। निगम चुनाव से पहले शहर में सडक़ों व नाली का काम शुरू कराने के चक्कर में यह सम्मेलन बुलाया गया है ताकि एमआईसी की दो बैठकों के प्रस्तावों पर पार्षदों को राजी कर किसी भी तरह से चुनाव से पहले निर्माण कार्य शुरू कराकर उसका राजनैतिक श्रेय लिया जा सके।

19 दिसंबर को निगम चुनाव के लिए वार्ड आरक्षण होना है लेकिन इससे कुछ घंटे पहले निगम का विशेष सम्मेलन भी आयोजित है। शांत बैठे भाजपाई पार्षद निगम के विशेष सम्मेलन में कुछ हंगामा करेंगे इसकी उम्मीद कम ही है। सामान्य सभा की जगह विशेष सम्मेलन बुलाए जाने पर भी नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने अब तक कोई आपत्ति नहीं की है। इसलिए भाजपा की ओर से औपचारिक विरोध ही दर्ज किया जाएगा। इधर विशेष सम्मेलन बुलानी वाली महापौर जानकी काटजू अपनी एमआईसी के प्रस्तावों को पास कराने पर जोर देंगी। दरअसल बीते हफ्ते तीन में दो बार बुलाई गई एमआईसी की अलग अलग बैठक में सडक़ व नाली निर्माण,तालाब और चौक चौराहे सौंदर्यीकरण के करीब 44 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी मिली हुई है लेकिन 2 करोड़़ से ’यादा के कार्यों के लिए निगम की परिषद की अनुमति जरूरी होती है इसलिए विशेष सम्मेलन बुलाया गा है।

spot_img

Recent Artical