Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
spot_img
HomeBlogछत्तीसगढ़ सरकार ने "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म को छत्तीसगढ़ में किया टैक्स...

छत्तीसगढ़ सरकार ने “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को छत्तीसगढ़ में किया टैक्स फ्री

हमारी सरकार ने “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है

छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री विष्णु देव ने आज सोशल मीडिया के X प्लेटफार्म पर जानकारी देते हुए यह बताया कि हमारी सरकार ने “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है।

यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है।

spot_img

Recent Artical