Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
spot_img
HomeBlogसंजीवनी एक्सप्रेस 108 गेरवानी में दुर्घटनाग्रस्त

संजीवनी एक्सप्रेस 108 गेरवानी में दुर्घटनाग्रस्त

संजीवनी एक्सप्रेस 108 गेरवानी में दुर्घटनाग्रस्त

लैलूंगा से मरीज लेकर मेकाहारा आ रही, चालक परिचालक को आई मामूली चोट, मरीज सुरक्षित

तेज रफ़्तार बेतरतीब तरीके से गाड़ियों के परिचालन से दुर्घटनाओं का सिलसिला अनवरत चल रहा है।  सरकारी वाहन भी इसी कतार में शामिल है। जिसमें रायगढ़ घरघोड़ा मुख्य मार्ग गेरवानी के पास संजीवनी एक्सप्रेस 108 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में वाहन का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। अच्छी बात यह रहा कि इसमे कोई जनहानि नही हुई।
आदिवासी अंचल लैलूंगा से एक सांस की बीमारी से ग्रसित मरीज को सरकारी संजीवनी एक्सप्रेस 108 एंबुलेंस वाहन क्रमांक सीजी 04 एम जेड़ 5883 से मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर में लाया जा रहा था। तभी सुबह करीब 6 बजे गेरवानी के पास वाहन ट्रेलर के पीछे से टकरा कर दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे से  जोरदार धमाके की आवाज से मरीज के स्वजनो तथा चालक परिचालक में हड़कंप मच गया, वाहन के अंदर अफरा तफरी का माहौल बन गया। दुर्घटना से एम्बुलेंस का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें चालक बलदेव राठिया तथा परिचालक फंस गए। किसी तरह उन्होंने डायल 112 की मदद के लिए संपर्क किए। ततपश्चात पुलिस और राइनो टीम मौके पर आई। चालक परिचालक को और मरीज को वाहन से निकाला गया। वहीं मरीज को दूसरे वाहन से इलाज मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना को लेकर बताया गया कि एंबुलेंस की गति काफी अधिक थी, उसके सामने ट्रेलर चल रहा था। जिसके चालक ने एकाएक ब्रेक मार दिया तभी यह दुर्घटना घटित हो गया।बहरहाल पुलिस पूरे मामले को जांच में ली है

spot_img

Recent Artical