रेत के अवैध उत्खनन परिवहन मे संलिप्त बालू लोड ट्रेक्टर पलटी, चालक की दर्दनाक मौत
रायगढ़।
मांड नदी से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में संलिप्त एक ट्रैक्टर कछार मोड़ के पास तेज रफ्तार होने से पलट गई। जिसमे सवार चालक की दर्दनाक मौत घटनास्थल में हो गई। हादसे के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
रोशन सिदार पिता गजाधर सिदार उम्र 26 साल धनागर में रहता है। रोशन करीब 4 साल पहले विवाह कर वाहन चलाकर अपने परिवार में माता पिता पत्नी एक बच्चे का लालन-पालन करता था। रोजना की तरह वह रमेश द्विवेदी नामक व्यक्ति का ट्रेक्टर लेकर बालू लेने के लिए मांड नदी कछार आया था। यहां से बालू लोड कर रायगढ़ के लिए निकला था तभी ट्रेक्टर की गति अधिक होने पर वह कछार मोड़ के पास बेकाबू हो गया जिस पर वाहन चालक नियंत्रण नही रख पाया। ऐसे में ट्रेक्टर वाहन पलट गई। जिसमें दबकर उसकी दर्दनाक मौत मौके पर हो गई हादसे की सूचना मिलते ही भूपदेवपुर तथा कोतरारोड डायल 112 की टीम मौके पर आई। जहां भूपदेवपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई। देखा जाए तो जिले एक ही वैध रेत खदान है अन्य सभी रेत घाट अवैध है। यह ट्रेक्टर भी अवैध तरीके से रेती लेकर परिवहन कर रहा था।





