लाइवलीहुड कॉलेज के भवन में दो साल की लीज पर चल रहा प्रयास आवासीय विद्यालय
स्कूल व हॉस्टल के लिए गढ़उमरिया रोड में की जा रही खाली जमीन की तलाश
जनकर्म न्यूज
रायगढ़। आदिम जाति विकास विभाग द्वारा संचालित जिले का पहला शासकीय प्रयास आवासी विद्यालय गढ़उमरिया रोड में स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में दो साल की लीज पर चल रहा है। विद्यालय और हॉस्टल के लिए गढ़उमरिया रोड में ही करीब 20 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। इन दो सालों में विभाग को जगह खोज कर स्कूल भवन और गल्र्स-ब्वायज छात्रावास बनाना जरूरी हो गया है।

दरअसल रायगढ़ विधायक व वित्त मंत्री की पहल पर जिला मुख्यालय को पहला प्रयास आवासी विद्यालय तो मिल गया है, लेकिन वर्तमान में जगह नहीं होने की वजह से यह विद्यालय लाइवलीहुड कॉलेज में किराए के भवन में संचालित हो रहा है। कॉलेज के 6 कमरों को किराए पर लिया गया है। जिसमें तीन कक्षा, एक प्राचार्य का चेंबर, एक पुस्तकालय, एक लैब शामिल है। कहा जा रहा है कि दो साल बाद इस लीज को बढ़ाया नहीं जाएगा। ऐसे में आदिम जाति विकास विभाग के आयुक्त के निर्देश पर गढ़उमरिया रोड में ही करीब 20 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। जहां स्कूल के भवन के साथ-साथ गल्र्स और ब्वायज हॉस्टल के साथ-साथ हॉस्टल अधीक्षक आवास भी बनाया जाएगा। हालांकि अभी तक विभाग को ऐसी कोई जमीन नहीं मिली है, लेकिन तलाश जारी है।
पहले चरण में कक्षा 9वीं से शुरू हुई पढ़ाई
7 सितंबर को सीएम विष्णु देव साय इस प्रयास आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किए थे। 5 सितंबर से ही यहां पढ़ाई शुरू हो गई है। इस स्कूल में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को ही पढ़ाया जाएगा। बच्चों का प्रवेश कक्षा 9वीं से शुरू होगा। सभी कक्षाओं में 125 बच्चों का ही सीट है। जिसमें 75 बालक व 50 बालिका शामिल हैं। इस साल यहां 50 बालक व 48 बालिकाओं ने एडमिशन लिया है, जोकि रायगढ़ सहित दूसरे जिलों से आए हैं। इस तरह इस स्कूल में 98 बच्चे अध्ययनरत हैं। स्कूल प्रबंधन की मानें तो ये बच्चे पास होकर 10वीं में जाएंगे और कक्षा 9वीं में फिर से नए बच्चों का प्रवेश होगा। इस तरह चार साल में कक्षा 12वीं तक सीट भर जाएंगे।
प्रदेश में 8 जिलों में खोले जा चुके हैं प्रयास विद्यालय
प्रयास आवासीय विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को सीजी बोर्ड की पढ़ाई कराने के साथ-साथ काम्पीटिशन एक्जाम, जैसे नीट, जेई मेन्स आदि की तैयारी कराना है। रायगढ़ प्रयास आवासी विद्यालय में इन बच्चों को पढ़ाने के लिए 10 शिक्षक हैं। जोकि बच्चों को उनका कोर्स पढ़ाने के साथ दो घंटे काम्पीटिशन एक्जाम की तैयारी कराते हैं। वहीं इसकी मॉनिटरिंग यहां के प्रशासकीय अधिकारी सह प्राचार्य करते हैं। इस स्कूल में एडमिशन लेने के लिए बच्चों प्रवेश परीक्षा देना होता है। उसके बाद सीटों की उपलब्धता के आधार पर उनका चयन होता है। प्रदेश में रायगढ़ के अलावा, जशपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई व दंतेवाड़ा में प्रयास आवासीय विद्यालय है।
वर्सन
शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय में सेटअप पूरा है, लेकिन इस स्कूल के लिए लाइवलीहुड कॉलेज के कुछ कमरों को दो साल की लीज पर लिया गया है। आयुक्त महोदय ने गढ़उमरिया रोड में विद्यालय और हॉस्टल के लिए जमीन तलाशने को कहा है। दो साल में जमीन खोज कर भवन बनाना है। इसके लिए विभाग द्वारा प्रयास शुरू कर दिया गया है।
वेद प्रकाश तिवारी, प्राचार्य




