Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlog4 नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार...

4 नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये की मिली स्वीकृति

छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने राज्य में 4 नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।

नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रदेश में चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में आदरणीय गडकरी जी ने रायपुर से विशाखापट्टनम के बीच पहले फेज का कार्य रिकॉर्ड 4 महीने में पूरा करने पर हमारी सरकार की तारीफ की, जिससे हमें और अधिक प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

इन परियोजनाओं की स्वीकृति से राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और परिवहन की सुविधाएं बेहतर होंगी। इसके साथ ही प्रदेश के आर्थिक और औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।

हमारी सरकार सभी परियोजनाओं को समय पर और बिना किसी रुकावट के पूरा करने के लिए पूर्णतः संकल्पित है। मैं स्वयं हर सप्ताह इनकी प्रगति की समीक्षा कर रहा हूँ, ताकि राज्य के विकास में कोई बाधा न आए। सभी अधिकारियों को कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

इन परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी का समस्त प्रदेशवासियों की तरफ से सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical