कल महाराजा अग्रसेन की भव्य आरती की साथ आज होगा अग्रोहा भवन के कार्यक्रमों का श्री गणेश

पहले दिन पुष्पाहार,पितरो के गीत,गेरू से होई बनाओ,शतरंज,कैरम और रात को भगत और भगवान जैसे कार्यक्रम
रायगढ़ 27 सितंबर : नगर में 22 सितंबर से प्रारंभ महाराजा श्री अग्रसेन जयंती में शनिवार को अग्रोहा भवन के कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं। समिति द्वारा इन कार्यक्रमों को दो चरणों में करवाया जाता है इंदौर और आउटडोर खेलकूद के कार्यक्रम पहले चार-पांच दिन करवाए जाते हैं। इसके बाद भवन आदि के कार्यक्रम शुरू होते हैं। ताकि सभी समाज के सदस्य अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकें। सर्वप्रथम अग्रोहा भवन में स्थापित महाराजा श्री अग्रसेन के मंदिर में समाज द्वारा आरती की जाएगी एवं जयंती तक समाज की अलग-अलग समितियो द्वारा प्रतिदिन सुबह-शाम पारंपरिक वेशभूषा के साथ भव्य आरती का आयोजन होगा।
आयोजन समिति मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ने बताया कि अग्रोहा भवन में प्रथम दिन पुष्पहार, कृतिम माला, पितरों के गीत,काउ हेड पेंटिंग, गेरू से अहोई बनाओ, हम तुम, शतरंज, कैरम, भक्त और भगवान जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। पुष्पहार प्रतियोगिता में प्रतियोगी एक से बढ़कर एक माला बनाते हैं। उन मालाओं को अग्रोहा भवन, गांधी गंज, रामनिवास टॉकीज अग्रसेन चौक स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर चढ़ाया जाता है। श्री अग्रसेन सेवा संघ व आयोजन समिति ने समाज के अधिक से अधिक सदस्यों को आरती में शामिल होकर पुण्य के भागी बने की अपील की।
महामिया ब्लास्टर ने बॉक्स क्रिकेट कप किया अपने नाम, टीम श्याम टाइगर रही सेकंड

सामाजिक संस्था जेसीआई ने किया सफल संचालन 24 टीमों ने लिया हिस्सा
रायगढ़ 27 सितंबर: नगर में चल रही 14 दिवसीय महाराजा श्री अग्रसेन जयंती में सोमवार को स्थानीय रेड क्वीन में बॉक्स क्रिकेट का आयोजन किया गया था। जिसका शुभारंभ समाज के चिकित्सकों द्वारा किया गया। इस क्रिकेट मैच में 24 टीमों ने हिस्सा लिया प्रत्येक टीम में चार शादीशुदा दो महिला दो पुरुष के साथ अन्य एक बालक एवं बालिका 18 वर्ष तक थे। जिसमें एक टीम में 6 सदस्य एवं चार ओवर का एक मैच हुआ। यह मैच चार दिवसीय चला। शानदार खेलते हुए महामिया ब्लास्टर एवं श्याम टाइगर टीम फाइनल में पहुंची। टीम महामिया ब्लास्टर की तरफ से विनोद महामिया,आशीष महामिया, साहिल महामिया, नीलम महामिया,प्रीति महामिया, और ज्योति महामिया पिच पर खेल रहे थे। एवं श्याम टाइगर से प्रतीक अग्रवाल ,दिनेश अग्रवाल, मानव अग्रवाल,रेखा अग्रवाल, शिखा खजांची और मंजू गर्ग थे। श्याम टाइगर ने महामिया ब्लास्टर को 54 रनों का टारगेट दिया और माहमिया ब्लास्टर ने केवल तीन ओवरों में यह लक्ष्य पूरा कर बॉक्स क्रिकेट की टॉफी अपने नाम की।
बॉक्स क्रिकेट में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट विनोद महामिया और प्रीति महामिया बने। बॉक्स क्रिकेट जयंती की एक शानदार प्रतियोगिता है जिसमें पति पत्नी क्रिकेट जैसे खेल का आनंद ले पाते हैं और इसमें भाग लेने के लिए समाज की जोड़ियां उत्साहित भी रहती है। इस पूरे टूर्नामेंट का सफल संचालन समाज सेवी संस्था जेसीआई के सदस्यों द्वारा बहुत ही खूबसूरती से किया गया। जेसीआई के सदस्यों में मुख्य रूप से वेदांत बेरीवाल, दीपक अग्रवाल (जामगांव), संजय अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, नवीन अग्रवाल (गोटा), प्रतीक अग्रवाल, अमन अग्रवाल सहित बहुत से सदस्यों की भूमिका रही। श्री अग्रसेन सेवा संघ और आयोजन समिति ने जेसीआई की पूरी टीम को सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी।




