युक्तियुक्तकरण से धरमजयगढ़ में बढ़े 12 नए केन्द्र
रायगढ़ व खरसिया में कुछ केन्द्रों में बदले गए भवन
जनकर्म न्यूज
रायगढ़। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक ली और सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण के संबध में विस्तृत चर्चा की।
बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि जिले की चारों विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए हैं। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ से 2 भवन परिवर्तन के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए है। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया से 1 भवन परिवर्तन एवं 12 अनुभाग के नामकरण में परिवर्तन के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए है। इसी प्रकार विधान क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ से 12 नवीन मतदान केन्द्र, 1 भवन परिवर्तन, 2 स्थल परिवर्तन, 3 अनुभाग परिवर्तन एवं 5 अनुभाग के नामकरण में परिवर्तन के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए हैं। जिसे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा कोई आपत्ति नहीं होना व्यक्त किया गया। अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने कहा कि मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण से मतदाताओं को सुविधा होगी। इसमें खासतौर पर उन मतदान केन्द्रों को शामिल किया जा रहा है, जिसमें मतदान केन्द्र की दूरी अधिक है, जहां 15 सौ से अधिक मतदाताओं की संख्या है, मतदान केन्द्र जर्जर या टूट गए हैं अथवा केंद्र जिसका नाम परिवर्तन करना है। इस दौरान उन्होंने राजनैतिक दलों से सुझाव भी लिए। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 की स्थिति में संपन्न होना है किंतु 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 01 अक्टूबर 2025 को पात्र होने वाले मतदाता भी आवेदन कर सकेंगें।
