20 दिन बाद भी ओम ज्वेलर्स के गहने लूटने वाले लुटेरों का नहीं मिला सुराग
मामला ठंडा होते ही शांत पड़ गई पुलिस
, पीडि़त को अब तक नहीं मिला न्याय
रायगढ़। चक्रधर नगर स्थित ओम ज्वेलर्स के महिला स्टाफ से लाखों रुपए के गहनों से भरे बैग लूटने वाले लुटरों का 20 दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। दिन बीतने और मामला ठंडा होने पर पुलिस भी शांत पड़ गई है। जिससे अब तक पीडि़त को न्याय नहीं मिल सका है। भीड़भाड़ माहौल में इस तरह की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं। जिससे शहर में दहशत का माहौल कायम है।
दरअसल 2 जुलाई की रात करीब 9 बजे ओम ज्वेलर्स का संचालक रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर अपनी महिला कर्मचारियों को गहनों से भरा बैग देकर सरला विला स्थित अपने निवास जा रहा था। तभी बाइक सवार दो युवक अचानक वहां आ धमके और महिला कर्मचारियों से गहरों से भरा बैग लूट कर भाग निकले। बताया जा रहा है कि उक्त बैग में करीब 35 लाख रुपए के गहने भरे थे। कुछ ही देर में इस घटना की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और पुलिस के आला-अधिकारी भी सकते में आ गए। शुरुआती दिनों में जिस तरह पुलिस इस मामले को हैंडल कर रही थी उससे लग रहा था कि कुछ दिनों के भीतर ही आरोपी दबोचे जाएंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। दिन बीतने के साथ-साथ मामला शांत होते ही पुलिस ने भी हाथ-पैर मारना बंद कर दिया। यही कारण है कि इस घटना को 20 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। जानकारों की मानें तो पुलिस दिगर प्रांतों से दुष्कर्म के आरोपियों को आसानी से पकड़ कर ले आती है, लेकिन इस वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे पुलिस को ही घूमा रहे हैं। इस घटना की खास बात यह है कि कई सीसीटीवी फुटेल खंगालने के बाद भी अब तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। इधर लाखों के गहने गवां चुका पीडि़त अब भी न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है।
*चक्रधर नगर क्षेत्र लुटेरों की पहली पसंद*
चक्रधर नगर थाना क्षेत्र लुटेरों की पहली पसंद है। क्योंकि इस थाना क्षेत्र में लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से भाग निकलते हैं और पकड़ में भी नहीं आते। ऐसा हम नहीं कुछ घटनाएं बयां कर रही हैं। अब बोईरदादर चौक स्थित हेमा ज्वेलर्स की ही बात करें तो कुछ साल पहले यहां का संचालक भी उठाईगिरी का शिकार हुआ था। दुकान बंद करने के लिए जब वह जेवरातों से भरे बैग को अपनी बाइक के हैंडल में लटका कर ताला लगा रहा था तभी दो अज्ञात आरोपी भी उसके लाखों रुपए के गहने को लेकर फरार हो गए। इस घटना के कुछ माह बाद उसी ज्वेलरी शॉप में फिर एक अज्ञात आरोपी ने दुकान का शटर काट कर फिर से लाखों रुपए के जेवरात को पार कर दिया। इन दोनों ही मामलों में पुलिस को न तो आरोपी मिले और न ही पुलिस ने दोबारा कभी प्रयास किया। पीडि़त से बात करने पर पुलिस की कार्यशैली को देख वह कहता है कि अब उसने सामानों के मिलने व आरोपियों के पकड़े जाने की उम्मीद भी छोड़ दिया है।
*वर्सन*
ओम ज्वेलर्स में हुए लूट मामले में आरोपियों की पतासाजी के लिए चक्रधर नगर थाने की पुलिस सहित साइबर सेल की टीम लगी हुई है। इस मामले में अभी कोई सफलता नहीं मिली है। जैसे ही आरोपी पकड़े जाएंगे इसका खुलासा किया जाएगा।
*आकाश मरकाम, एएसपी, रायगढ़*