अहाता को लाभ पहुंचाने 25 साल पुराने दुकानों को बंद कराने धमका रहा आबकारी विभाग
जूटमिल क्षेत्र का मामला, कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की तैयारी
रायगढ़ जूटमिल क्षेत्र के शराब दुकान परिसर में खुले अहाता को लाभ पहुंचाने के लिए आबकारी विभाग 25 साल पुराने दुकानों को बंद कराने दुकानदारों को धमका रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश हैं। वहीं क्षेत्रवासी स्थानीय पार्षद के साथ कलेक्टर जनदर्शन में मामले की शिकायत करने की तैयारी भी कर लिए हैं।
दसअरल करीब 25 साल पूर्व जब यहां पुराना बस स्टैंड था तब से स्थानीय लोग यहां दुकान संचालित कर रहे हैं। जबकि कुछ सालों से ही यहां शराब दुकान संचालित है, वर्तमान में यहां शराब दुकान परिसर में अहाता खोला गया है जिससे आबकारी विभाग द्वारा अहाता को लाभ पहुंचाने स्थानीय दुकानदारों को दुकान में नमकीन, पैकेट में बिकने वाले खाद्य सामग्री, पानी व डिस्पोजल बेचने से मना किया जा रहा है। वहीं ऐसा नहीं करने पर दुकान बंद करने की धमकी दी जा रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो तीन से चार बार विभाग के कर्मचारी आकर उनको दुकान संचालित करने में अड़चन पैदा कर रहे हैं जिससे वो काफी परेशान हैं। ऐसे में उनके द्वारा कलेक्टर से शिकायत करने की बात कही जा रही है।