Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogबहाल होने के कुछ दिन बाद ही रेलवे ने फिर रद्द की...

बहाल होने के कुछ दिन बाद ही रेलवे ने फिर रद्द की दी लोकल ट्रेनें ….. इस बार चांपा और सारागांव में गर्डर लांचिंग का दिया हवाला

बहाल होने के कुछ दिन बाद ही रेलवे ने फिर रद्द की दी लोकल ट्रेनेंइस बार चांपा और सारागांव में गर्डर लांचिंग का दिया हवालाजनकर्म न्यूज रायगढ़।बहाल होने के कुछ दिन बाद ही रेलवे ने रायगढ़ से बिलासपुर और बिलासपुर से रायगढ़ चलने वाले कुछ लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस बार चांपा और सारागांव में गर्डर लांचिंग का हवाला दिया जा रहा है। जिससे मुसाफिरों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।बिलासपुर रेल मंडल में ट्रेनों की दुर्गति हो गई है। आए दिन किसी न किसी ट्रेनों को रद्द करने से मुसाफिरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर लोक ट्रेनों से अप-डाउन करने वाले यात्रियों को शारीरिक, आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। अभी कुछ सप्ताह पूर्व ही रेलवे ने लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया था, जोकि कुछ दिन पहले ही बहाल हुई थीं। वहीं अब फिर से उन्हीं ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे की मानें तो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चांपा और सारागांव रोड में चांपा-कोरबा-कटघोरा सेक्शन नेशनल हाइवे में ओवर ब्रिज निर्माण के लिए गर्डर लांचिंग किया जाएगा। इसके लिए 5 दिन ट्रैफिक कम पॉवर ब्लाक लेकर कार्य किया जाएगा। इसके तहत कुछ यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 19, 20, 29 जुलाई, 4 व 8 अगस्त को गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। 20, 21, 30 जुलाई, 5 व 9 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। 20, 21, 30 जुलाई, 5 व 9 अगस्त को गाड़ी संख्या 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। 20, 21, 30 जुलाई, 5 एवं 09 अगस्त को गाड़ी संख्या 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। 20, 21, 30 जुलाई, 5 व 9 अगस्त को गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। 20, 21, 30 जुलाई, 5व 9 अगस्त को गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। 20, 21, 30 जुलाई, 5 व 9 अगस्त को गाड़ी संख्या 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। 20, 21, 30 जुलाई, 5 व 9 अगस्त को गाड़ी संख्या 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
गंतव्य से पहले समाप्त व शुरू होने वाली गाडिय़ां
20, 21, 30 जुलाई, 5 व 9 अगस्त को गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर में समाप्त होगी। यह गाड़ी बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी। 20, 21, 30 जुलाई, 5 व 9 अगस्त को गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
जोधपुर-पुरी के मध्य चलेगी स्पेशन ट्रेन
ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उन्हें कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जोधपुर-पुरी मध्य 1 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। 04829 जोधपुर-पुरी स्पेशल जोधपुर से 18 जुलाई गुरुवार को चलेगी। इस गाड़ी का ठहराव अनूपपुर, बिलासपुर एवं रायगढ़ स्टेशनों में दिया गया है। यह ट्रेन जोधपुर से गुरुवार को 20.40 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन अनूपपुर आगमन 20.30 बजे, प्रस्थान 20.35 बजे, बिलासपुर आगमन 22.10 बजे, प्रस्थान 22.20 बजे, रायगढ़ आगमन 00.10 बजे, प्रस्थान 00.12 बजे होते हुए शनिवार को 10.30 बजे पुरी स्टेशन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 5 जनरल, 7 स्लीपर, 2 एसी-2, 2 एसी-3 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical