Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
spot_img
HomeBlogराशन दुकानों का कामकाज ठप्प, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए वेयर हाउस कर्मचारी

राशन दुकानों का कामकाज ठप्प, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए वेयर हाउस कर्मचारी

राशन दुकानों का कामकाज ठप्प, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए वेयर हाउस कर्मचारी

पीडीएस दुकानों में चावल, शक्कर की सप्लाई नहीं होने से हितग्राहियों को होगी परेशानी

रायगढ़। सोमवार से स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों द्वारा 8 सूत्रीय मांगों को लेकर नवा रायपुर के तूता में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिससे राशन दुकानों का कामकाज ठप्प पड़ गया। जिन पीडीएस दुकानों में चावल और शक्कर का स्टॉक खत्म हो गया है वहां इन सामानों की सप्लाई नहीं होने से हितग्राहियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिले में हड़ताल का दौर जारी है। पटवारी संघ के बाद अब छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कारपोरेशन कर्मचारी संघ भी हड़ताल पर चले गए हैं। इस हड़ताल से पीडीएस दुकानों का सिस्टम चरमराने लगा है। जिले के करीब 300 कर्मचारी हड़ताल पर हैं। कहा जा रहा है कि गरीबों को मिलने वाले चावल और राशन का ट्रांसपोर्टेशन ठप्प हो सकता है। बता दें कि बीते 10 जुलाई को इन कर्मचारियों द्वारा विभागीय मंत्री से लेकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था। वहीं, मांग पूरी नहीं होने पर 15 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी थी। ऐसे में सोमवार से वेयर हाऊस के कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। पीडीएस दुकानदारों की मानें तो चावल की सप्लाई नहीं होने पर वो हितग्राहियों को कैसे राशन का वितरण करेंगे। जिससे गरीब वर्ग के लोगों को अभी से चिंता सताने लगी है। इधर कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी वो हड़ताल पर ही रहेंगे। जिससे खाद्य विभाग का पूरा सिस्टम गड़बड़ा जाएगा।
*ये है वेयर हाउस कर्मचारियों की प्रमुख मांग*
0 छग राज्य भंडारगृह निगम में वर्षों से कार्यरत दैनित वेतन (उच्च कुशल, कुशल व अकुशल) कर्मचारियों को जिस पद के लिए कार्य लिया जा रहा है उस पद का सृजन कर उस पद के खिलाफ नियमितिकरण किया जाए।
0 निगम में कार्यरत समस्त नियमित कर्मचारियों का पदोन्नति किया जाए।
0 निगम में कार्यरत समस्त नियमित कर्मचारियों का ईपीएफ, भविष्यनिधि क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में स्थानांतरण किया जाए।
0 श्रम अधिनियम 1948 के नियत को छग स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन में लागू किया जाए।
0 छग स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को श्रम सम्मान राशि 4 हजार रुपए प्रदान किया जाए।
0 छग स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन में प्लेसमें एजेंसी के माध्यम से सुरक्षा गार्ड की भर्ती तत्काल रोक लगाया जाए व विभिन्न शाखाओं में रखे गए सुरक्षा गार्ड को तत्काल कार्य से पृथक किया जाए।

spot_img

Recent Artical