जल भराव की स्थिति से जूझेंगे क्षेत्रवासी
रायगढ़ (जनकर्म न्यूज़) शहर के कोतरा रोड क्षेत्र स्थित अलंकार फार्म हाउस किचन और गजानंद पुरम कॉलोनी के बीच सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा होने की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी से की गई है। क्षेत्रवासी तरुण अग्रवाल ने आरोप लगाया गया है कि 10 से 15 फुट का नाला जो सरकारी जमीन है, जिसे किसी के द्वारा कब्जा किया जा रहा है। जेसीबी के सहारे मिट्टी फिलिंग कर नाले को पाट दिया गया है। जिससे बरसात के समय गजानंदपुराम क्षेत्र के मकानों का पानी का विस्तारण अवरुद्ध हो जाएगा। क्षेत्रवासी द्वारा एसडीएम से मामले की जांच कर अतिक्रमण रोकने की मांग की गई है। फिलहाल शिकायत के बाद मामले की जांच अभी नहीं हो पाई है, पटवारी द्वारा सीमांकन किए जाने के बाद ही यह स्पष्ट होगा की जमीन सरकारी है या निजी।
तहसीलदार ने जारी किया स्थगन आदेश
शिकायत पर तहसीलदार ने तत्काल निर्माण कार्य स्थगित किये जाने का आदेश जारी किया है। साथ ही दावा आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए 6 जून को पेशी के लिये बुलाया गया है।
क्या कहते है तहसीलदार
संबंधित पटवारी को जांच के लिए पत्र लिखा गया है। आज स्टे आर्डर जारी हुआ है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
लोमश मिरी, तहसीलदार रायगढ़
क्या कहते है शिकायतकर्ता
बरसात के दिनों में क्षेत्र का पूरा पानी उसी नाले से होकर जाता है। जिसे कब्जा कर नाले को मिट्टी से भर दिया गया है। बारिश के दिनों में पानी निकासी नहीं होने के कारण पूरे क्षेत्र में जल भराव की स्थिति निर्मित होगी। क्योंकि कोतरा रोड थाना से लेकर ट्रिनिटी होटल क्षेत्र के पानी की निकासी उसी नाले से होती रही है, जिसे पाटा गया है।
तरुण अग्रवाल,गजानंदपुराम क्षेत्रवासी
क्या कहते है पटवारी
सीमांकन तो अभी नहीं हुआ है। 3 वर्ष पहले उसी जमीन का नाप-जोप किये थे। जमीन तो निजी जमीन है,लेकिन उसमें पानी जाने का रास्ता था। तहसील से आदेश आया है, दुबारा फिर सीमांकन करेंगे।
रामनिवास पटेल,पटवारी