कानून के हाथ लंबे फिर भी चेन स्नेचिंग के आरोपियों की धरपकड़ में नाकाम रही कोतवाली पुलिस
डेढ़ साल के भीतर ऐसी 4 वारदात, सभी आरोपी गिरफ्त से बाहर
जनकर्म न्यूज – रायगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते करीब डेढ़ साल में चेन स्नेचिंग की 4 वारदातें हुई हैं, इन चारों वारदातों की रिपोर्ट तो दर्ज की गई। किंतु अब तक कानून के लंबे हाथ आरोपियों के गिरेबान तक नहीं पहुंच सके हैं। आरोपी बाइक पर सवार होकर आते हैं और किसी महिला को टारगेट करते हुए मौका पाकर उसकी चेन लूट कर फरार हो जाते हैं। जिसके बाद उनके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिलती।
कोतवाली क्षेत्र में लगातार समय-समय पर महिलाओं से चेन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आते रहती हैं। जिसमें महिलाओं से रास्ता या पता पूछने के बहाने आरोपी पहले तो उन्हें बातों में उलझाते हैं और उक्त महिला का ध्यान भटकाते हुए मौका पाकर सोने की चेन लूट कर फरार हो जाते हैं। जुलाई 2024 से अक्टूबर 2025 तक शहरी क्षेत्र में ही ऐसी 4 घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि इन चारों घटनाओं का तरीका अलग है, लेकिन चेन स्नेचिंग की इन सभी वारदातों में महिलाओं ने अपने रिपोर्ट में 2-4 युवकों के होने की बात कही है और वे दोनों ही युवक बाइक पर होते हैं। किंतु अब तक इन मामलों में उपयोग की गई बाइक और आरोपियों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। बीते 17 अक्टूबर को ही सीमा कुमारी पति संतोष कुमार सिंह निवासी रेलवे कॉलोनी सुबह करीब 11 बजे रेलवे कॉलोनी से होते हुए पैदल बाजार की ओर जा रही थी। रेलवे कॉलोनी से निकलने के बाद जब वह रेलवे स्टेशन रोड पर आई और रंनिग रूम से थोड़ा ही आगे बढ़ी तब पीछे से दो युवक एक मोटरसाइकिल पर आए और उसके गले के सोने के चेन को छिनकर भाग गए। उक्त सोने करीब 10 ग्राम होगा। महिला कुछ समझ पाती उससे पहले ही दोनों युवक वहां से भाग निकले, वहीं उनका विरोध करने के दौरान महिला जमीन पर गिर पड़ी। जिसके बाद उसने इस घटना की सूचना अपने पति को दी। ऐसे में वे पहले आरपीएफ पोस्ट पहुंचे, जहां उन्होंने इसकी जानकारी पोस्ट प्रभारी को दी। ताकि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में उक्त आरोपियों की पहचान की जा सके। जिसके बाद वे सिटी कोतवाली पहुंचे और वहां अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। किंतु इस मामले में भी अब तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं।
बातचीत में उलझाकर लूटी चेन
किरोड़ीमल कालोनी निवासी बुजुर्ग महिला बिमला रानी फरवरी माह में सुबह करीब 10 बजे गुरूद्वारे से घर लौट रही थी। जब विमला रानी सिटी कोतवाली के सामने पहुंची तभी चार युवक उनके पास पहुंचे और उनसे कुछ बातचीत करने लगे। इसी बीच उनमें से एक युवक ने बिमला रानी की सोने की चैन व अंगूठी निकलवा कर मोटरसाइकिल में सवार हुए और वहां से निकल गए। घटना का सीसीटीवी फूटेज भी मिला। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज खंगाला। जिसमें वहां मौजूद 4 युवक बिमला रानी का इंतजार कर रहे थे, उनके आने के बाद उनसे बातचीत की और आभूषणों की लूट करके फरार हो गए।
डॉक्टर का पता पूछने के बहाने लूट
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एमजी रोड निवासी संजना अग्रवाल किसी कार्य से सुभाष चौक की ओर गई थी। इस दौरान मुख्य मार्ग में उसे 2 युवक मिले, जिन्होंने उसे किसी डाक्टर रेखा अवग्रवाल का पता पूछा, ऐसे में पीड़ति महिला ने अनभिज्ञता जाहिर करने लगी, इससे दोनों युवकों ने अपनी बातों में उलझा रखा था इस बीच प्रसाद लेने-देन की बात शुरू की। ऐसे में उक्त महिला को युवकों ने सुभाष चौक में नई खुली ड्राइफुट की दुकान की तरफ ले गए और बीच में ही महिला के गले से सोने की चेन, 2 सोने की चूड़ियां और 3 सोने की अंगूठी उतरवा लिए, ऐसे में जब तक पीडति महिला कुछ समझ पाती कि दोनों युवक वहां से भाग निकले। ऐसे में जब युवक वहां से निकल गए तो महिला को ठगी का अहसास हुआ। आरोपियों ने महिला से 2 सोने की चुड़ी, 1 सोने की चैन और 3 अंगूठी वजन करीब 8-9 तोला लूट कर ले गए। जिससे उसने अपने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया।
बेटे के जीवन पर बताया संकट
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालटंकी क्षेत्र निवासी महिला अपने कार्य के सिलसिले में घर पैदल आना जाना करती है। वह कलेक्ट्रेट जाने के लिए निकली हुई थी इसी बीच महिला जब गौरीशंकर मंदिर के पास पहुंची ही थी कि दो अज्ञात व्यक्ति व्यक्ति खुद को हरिद्वार का बताते हुए महिला से कहा कि तुम्हारा लड़का संकट में है उसका एक्सीडेंट होने वाला है कहकर यूनियन बैंक एटीएम के पास ले जाकर गले व कान में पहने सोंने के जेवरात उतारने के कहा। दोनों अज्ञात लोगों की बातों में आकर महिला गले में पहने हुए सोने की चेन व कान में पहने हुए कान की बाली वजनी करीब 15 ग्राम को उतार कर उन्हें दे दिया। साथ ही महिला का पर्स जिसमें चार सौ रूपये थे उसे भी उन लोगों ने ले लिया और पीछे नहीं पलटने की बात कहकर फरार हो गए।




