जिंदल स्टील & सीमेंट कंपनी के CSR विभाग द्वारा वार्ड में विकास कार्य नहीं किये जाने पर कि या जा रहा धरना प्रदर्शन

जिंदल स्टील & सीमेंट कंपनी के CSR विभाग द्वारा वार्ड में विकास कार्य नहीं किये जाने पर वार्ड क्रमांक 43 (गोरखा, सराईपाली, बरमुड़ा) में जिंदल स्टील/सीमेंट कंपनी द्वारा कंपनी स्थापित करने के लिए वार्ड के लगभग 150 से 200 एकड़ जमीन को लिया गया है। उद्योग के लिए जमीन लेते समय सारी शर्तों का पालन करने में सहमत थी, लेकिन जमीन मिलते ही गांव को भूल गयी। अपने गोदग्राम में होने के बाद भी वार्ड में विकास कार्यों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है
पूर्व में भी जब दिनांक 22/05/2025 को धरना प्रदर्शन करने की सूचना दी गयी थी तो 15 दिन के भीतर सभी कार्य कराने के आश्वासन दिया गया था लेकिन आज दिनांक तक कार्य चालू नहीं किया गया है।
1 बरमुड़ा बस्ती में स्थित गंगासागर बड़े तालाब की गहरीकरण व सफाई
- सराईपाली बस्ती में स्थित तालाब की सफाई
- गोरखा बस्ती में तालाब व मरघट की व्यवस्था
- बरमुड़ा बस्ती मुख्य द्वारा निर्माण कार्य
- सराईपाली बंगलाडीपा बस्ती में पानी टंकी निर्माण कार्य
- बरमुड़ा बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य
- बरमुड़ा बस्ती में बड़े नाले पर पुल निर्माण कार्य
- गोरखा बस्ती में बोर खनन का कार्य
उपरोक्त किसी भी मांग के कार्य प्रारंभ नहीं होने पर समस्त वार्ड वासी एवं ग्राम वासियों द्वारा विरोध में आज समस्त वार्डवासी द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।




