Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogसरकारी गाइडलाइन की अवहेलना: NSUI के विरोध के बाद वेदिक इंटरनेशनल स्कूल...

सरकारी गाइडलाइन की अवहेलना: NSUI के विरोध के बाद वेदिक इंटरनेशनल स्कूल बंद, पुराने मामले फिर हुए चर्चा में

सरकारी गाइडलाइन की अवहेलना: NSUI के विरोध के बाद वेदिक इंटरनेशनल स्कूल बंद, पुराने मामले फिर हुए चर्चा में

रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी दीपावली अवकाश (20 से 25 अक्टूबर) के निर्देशों को नज़रअंदाज़ करते हुए वेदिक इंटरनेशनल स्कूल, ने बुधवार को ही स्कूल का संचालन शुरू कर दिया। इस कार्रवाई के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुँचकर धरना-प्रदर्शन किया और प्रबंधन को नियमों का पालन करने के लिए बाध्य किया।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए NSUI जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि राज्य के सभी निजी स्कूल सरकारी गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं, लेकिन वेदिक इंटरनेशनल स्कूल ने जानबूझकर नियमों की अवहेलना की। उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रिंसिपल से माँग की कि तत्काल स्कूल बंद कर शासनादेश का पालन किया जाए।

NSUI ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “यह स्कूल लगातार विवादों के घेरे में रहता है। पूर्व में यहाँ एक छात्रा ने आत्महत्या की थी, लेकिन उसकी रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं हुई। हाल ही में यहाँ के एक शिक्षक स्टाफ की सन्दिग्ध हालत में लाश मिली थी, जिस मामले को रफा-दफा कर दिया गया।”

प्रिंसिपल के साथ हुई लंबी बहस के बाद, स्कूल प्रशासन को झुकना पड़ा और तत्काल प्रभाव से स्कूल को दीपावली छुट्टियों तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया।

इसके बाद NSUI के कार्यकर्ता सीधे जिला शिक्षा विभाग पहुँचे, जहाँ उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को एक ज्ञापन सौंपते हुए स्कूल के खिलाफ त्वरित कार्रवाई और जाँच बैठाने की माँग की। NSUI ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि शीघ्र ही स्कूल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वे शिक्षा विभाग के खिलाफ बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical