Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogबिजली बिल हाफ योजना में कटौती के बाद एक ही विकल्प बचा...

बिजली बिल हाफ योजना में कटौती के बाद एक ही विकल्प बचा पीएम सूर्य घर योजना

बिजली बिल हाफ योजना में कटौती के बाद एक ही विकल्प बचा पीएम सूर्य घर योजना
खपत पहले जैसी, मगर दो से ढ़ाई गुना आ रहा बिल, बकाएदारों की सूची में 10 हजार और हुए शामिल

बढ़ा हुआ बिजली बिल आने की शिकायत लेकर आने वाले उपभोक्ताओ की संख्या में भी हुई बढ़ोत्तरी


रायगढ़। राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना में रियायत का दायरा घटाने के बाद उपभोक्ताओं के अब अधिक बिल से बचने का एक मात्र उपाए पीएम सूर्य घर योजना है। क्योंकि खपत तो पहले जैसी ही है, लेकिन इस रियायत के कम होने के बाद दो से ढ़ाई गुना बिजली बिल ने लोगों को हैरान परेशान कर रखा है। वहीं जब से बिजली बिल हाफ योजना में छूट कम हुआ है तब से लेकर अब तक बकाएदारों की सूची में करीब 10 हजार अतिरिक्त लोगों के नाम जुड़ गए हैं।
राज्य सरकार पीएम सूर्य घर योजना के तहत घरों में सोलर पैनल लगाने पर जोर दे रही है और हाफ बिजली से मुक्त बिजली की ओर कदम बढ़ाते की अपील करते हुए योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अपील कर रही है। वहीं वर्तमान में पीएम सूर्य घर योजना के तहत 1 हजार 496 आवेदन विद्युत विभाग को प्राप्त हुए हैं, किंतु सिर्फ 241 घरों में ही सोलर प्लेट स्थापित किए जा सके हैं। वहीं करीब 208 हितग्राहियों को ही सब्सिडी का मिल सकी है। हालांकि जिन उपभोक्ताओं के घरों में सोलर पैनल लगाए गए हैं, उन्हें सब्सिड़ी की रकम तय सीमा में प्राप्त हो रही हैं। साथ ही सोलर पैनल लगाने वाले उपभोक्ताओं को बीते 18 जून को मंत्री परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त सब्सिडी देने का बड़ा फैसला भी किया था। बता दें कि वर्ष 2019 में शुरू हुई बिजली बिल हाफ योजना के तहत उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक की बिजली खपत पर 50 फीसदी की छूट मिलती थी। किंतु इस योजना का दायरा घटने के बाद अब 100 यूनिट तक ही इसकी छूट मिल रही है यानी इससे अधिक खपत करने पर बिल भी पहले के मुकाबले अधिक आ रहा है। शहर के दोनों जोन में समस्त कनेक्शन को मिलाकर करीब 1 लाख 44 हजार उपभोक्ता हैं, जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या करीब 45 हजार है। इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिलता था, किंतु अब करीब 90 फीसदी उपभोक्ता इससे बाहर हो चुके हैं। जिनके घर में 500 से 600 रूपए तक बिल आता था अब सीधे 2 हजार रूपए बिजली बिल आ रहा है। जिसकी वजह से उनका आर्थिक भार बढ़ गया है। साथ ही बिजली की दरों में भी करीब 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी भी की गई है। मुख्य बात यह है कि इसके अलावा उपभोक्ताओं के पास इस भारी भरकम बिजली बिल से बचने के लिए एक मात्र उपाए यही है कि वे अपने घरों में सोलर पैनल लगाएं। हालांकि जब से बिजली बिल हाफ योजना का लाभ लोगों को मिलना कम हुआ है तब से 10 हजार बकाएदार बढ़ गया हैं।

प्रतिदिन शिकायत लेकर आ रहे उपभोक्ता
एक ओर जहां पीएम सूर्य घर के उपभोक्ताओं को सोलर पैनल से लाभ मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग में बढ़ा हुआ बिजली बिल आने की शिकायत लेकर आने वाले उपभोक्ताओ की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई। अधिकारियों की मानें तो बिजली बिल हाफ योजना में जो 50 फीसदी तक छूट मिलती थी, अब वह लगभग खत्म हो चुकी है। यही वजह है कि अब बिल सीधे दो गुना आ रहे हैं। यानी 400 यूनिट खपत में मिलने वाले रियायत खत्म होने के बाद लोगों को दोहरा झटका लग रहा है।

वर्जन…
बिजली बिल हाफ योजना के तहत मिलने वाले लाभ का दायरा कम होने के बाद बिजली बिल में बढोत्तरी देखने को मिल रही है। इससे पूर्व बिजली की दरों में 20 फीसदी का इजाफा भी किया गया था। वहीं पीएम सूर्य घर योजना के तहत तय समय में सब्सिडी मिलने के बाद आवेदनों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
आरके राव
ईई, सीएसईबी

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical