Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogरायगढ़ में हर मिनट लग रहा ट्रैफिक जाम, आम जनता हो रही...

रायगढ़ में हर मिनट लग रहा ट्रैफिक जाम, आम जनता हो रही परेशान

नवरात्रि की शुरूआत के साथ ही शहर में बढ़ यातायात का दबाव, हर मिनट लग रहा ट्रैफिक जाम


दुकानों के सामने बेतरतीब पार्किंग बनी सबसे बड़ी वजह, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं सुधर पा रही व्यवस्था

रायगढ़। शारदीय नवरात्रि की शुरूआत होने के साथ ही शहर के भीतर सुबह से शाम तक ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है, जिसकी वजह से हर चौक चौराहों सहित मार्गों में कुछ मिनटों के अंतराल में ट्रैफिक जाम होने की समस्या से शहरवासियों को दो चार होना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस व
नगर निगम की प्लानिंग ट्रैफिक जाम की समस्या से निजाद दिलाने जमीनी स्तर पर काम आती नजर नहीं आ रही है।
गौरतलब है कि शहर में यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के कई इंतजाम पूर्व में यातायात पुलिस व नगर निगम द्वारा किए जाते रहे हैं। समय-समय पर व्यवस्था बहाल करने के लिए चालानी कार्रवाई भी की जाती है। वहीं दुकानों के बाहर रखे सामानों को भी जब्त किया जाता है। किं तु लाख कोशिशों के बाद भी शहर की ट्रेैफिक व्यवस्था दुरूस्त नहीं हो पा रही है। वर्तमान में नवरात्रि की शुरूआत के साथ ही शहर की तमाम सडक़ों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। इससे पूर्व पितृ पक्ष में जहां दुकानों में सन्नाटा पसरा हुआ था, वहीं अब नवरात्रि के अवसर में लोग खरीददारी करने के लिए दुकानों में पहुंच रहे हैं। जिसकी वजह से दुकानों के सामने वाहनों के पार्किंग की पर्याप्त जगह नहंी होने और बेतरतीब पाॢकंग की वजह से लगातार सुबह से शाम तक ट्रैफिक जाम हो रहा है। स्थिति यह है कि दोपहर में भी शहर की सडक़ ों की यातायात के बढ़ते दबाव को देखा जा सकता है। वहंी शाम करीब 5 बजे से लेकर रात करीब 8 बजे तक शहर क ी तमाम सडक़ ों में ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिलती है। स्थिति यह रहती है कि पैदल चलने वाले को भी आगे बढऩे के लिए जगह नहीं मिल पाती। लिहाजा कई बार उन्हें भी कुछ मिनटों के लिए रूकना पड़ जाता है। दो वाहनों के बीच इतनी भी जगह नहीं बचती कि इनके बीच से पैदल चलने वाले लोग आगे निकल सकें।
शाति समिति की बैठक नाकाफी
बता दें कि पुलिस व प्रशासन अक्सर त्योहारों से पहले शांति समिति की बैठक आयोजित कर आयोजकों से यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आयोजन करने की अपील करती है। मुख्य रूप से त्योहारों के अवसर में यातायात के बढ़ते दवाब को ध्यान में रखते हुए वाहनों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था करने को भी निर्देशित किया जाता है, लेकिन वर्तमान में ऐसी कोई व्यवस्था शहर के भीतर नजर नहीं आ रही है। शहर की मुख्य चौक चौराहों में दुर्गा समितियों द्वारा पंडाल स्थापित किए जा रहे हैं, लेकिन कई पंडालों के अत्यधिक आकार क ी वजह से भी यातायात प्रभावित हो रहे हैं, यदि इसका समाधान नहीं निकाला जाता है तो ऐसी स्थिति मेंं आने वाले सत्तमी, अष्टमी, नवमी व दशमी की तिथी को शहर में पूरी तरह से ट्रेैफिक व्यवस्था बदहाल होती नजर आएगी।
इन मार्गों पर लगा रहा अत्याधिक जाम
नवरात्रि की शुरूआत हुए महज दो ही दिन हुए हैं और मुख्य रूप से शाम के वक्त शहर की सडक़ों में हर मिनट वाहनों की पहिए थम जाते हैं। आलम यह रहता है कि गद्दी चौक से सत्तीगुड़ी चौक पहुंचने के लिए ही करीब 20 मिनट लग जाता है। इसी प्रकार गौरी शंकर मंदिर चौक से नगर सुभाष चौक, सुभाष चौक से गांधी पुतला चौक और गांधी पुतला चौक से रेलवे स्टेशन चौक में हर कदम पर टै्रफिक जाम होता है। इसके अलावा गद्दी चौक से सुभाष चौक और सुभाष चौक से नगर निगम कार्यालय तक भी यही हाल रहता है, इन मार्गो पर सडक़ किनारे शाम क ो अक्सर बेतरतीब खड़े वाहन यातायात बाधित करने का सबसे बड़ा कारण हैं।
हर माह अवैध पार्किंंग के औसतन 700 प्रकरण दर्ज
बता दें कि हर माह सबसे अधिक कार्रवाई शहर के भीतर अवैध पार्किंग को लेकर होती है। किंतु इसके बाद भी लोग बेतरतीब पार्किंग करने की आदत को छोड़ नहीं पा रहे हैं। ठेले खोमचों व दुकानों के बाहर सामाग्री की खरीदारी करने आए लोग सडक़ किनारे मनमर्जी मोटरसाइकिल व कार की पार्किंग कर देते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित होती है। आंकड़ों की बात करें तो हर माह औसतन करीब 700 प्रकरण अवैध पार्किंग को लेकर दर्ज किए जाते हंैं, जिन पर चलानी कार्रवाई की जाती है। किंतु विडंबना यह है कि लगातार हो रही कार्रवाईयों के बाद भी अवैध पार्किंग की समस्या कम होने के बजाए लगातार बढ़ रही हैं

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical