एम एस पी प्रबंधन द्वारा निजी भूमि पर अवैध रूप से डंप फ्लाई ऐश की हटाने की मांग
भू स्वामी ने पर्यावरण विभाग को लिखित में की उद्योग प्रबंधन के मनमानी की शिकायत
रायगढ़ – – एम एस पी प्रबंधन द्वारा निजी भूमि पर अवैध रूप से डंप किए गए फ्लाई ऐश को हटाने के लिए भूमि स्वामी ने पर्यावरण विभाग को लिखित में शिकायत सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।क्षेत्रीय पर्यावरण कार्यालय के पर्यावरण अधिकारी की लिखित शिकायत में आवेदक ने बताया कि वह केवड़ाबाडी का निवासी है और उसके भूस्वामी हक की जमीन बलभद्रपुर पटवारी हल्का नंबर 35 में स्थित है ,। -खसरा न. 18/10, रकबा 2. 8350 हे. भूमि में जामगांव स्थित एम एस पी स्टील उद्योग द्वारा बिना अनुमति के तीस हजार टन फ्लाई ऐश डंप कर दिया गया है। व्यावसायिक कार्य में व्यस्त रहने की वजह से जमीन की देख रेख नहीं कर पाता हूं। आस पास के निवासियों ने बताया कि उक्त जमीन पर अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंप किया जा रहा है। पता करने कर मालूम चला कि यह फ्लाई ऐश एमएसपी उद्योग द्वारा डंप करवाया गया है इस हेतु मेरी अनुमति नहीं है। उद्योग के इस कृत्य से मेरी जमीन अनुपयोगी हो गई है। अविलंब निज हक की भूमि पर डंप फ्लाई ऐश को हटवाया जाए साथ की सबंधित उद्योग में विधिसम्मत कार्यवाही की जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो सके।