Sunday, September 7, 2025
Google search engine
HomeBlogखरसिया की सभा में मुख्यमंत्री मंत्री की उपस्थिति में विपक्ष पर जमकर...

खरसिया की सभा में मुख्यमंत्री मंत्री की उपस्थिति में विपक्ष पर जमकर बरसे ओपी चौधरी

आर ओ बी का श्रेय लेने पर ओपी ने विपक्ष की खिंचाई करते पूछा ..पांच साल में क्या किया बताए

खरसिया की सभा में मुख्यमंत्री मंत्री की उपस्थिति में विपक्ष पर जमकर बरसे ओपी चौधरी

रायगढ़ :- खरसिया में आर ओ बी निर्माण पर विपक्ष द्वारा श्रेय लिए जाने एवं लगातार हो रहे धरने आंदोलनों को लेकर मंच से विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विपक्ष की जमकर खिंचाई की। मुख्यमंत्री साय एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव की मौजूदगी में ओपी ने तीखे स्वर में कहा आर ओ बी निर्माण को लेकर तरह तरह के आरोप प्रत्यारोप सामने आ रहे है। ओपी ने कहा बिना दोहराए खरसिया की जनता को बताना चाहता हूं कि आजादी के बाद से खरसिया में कांग्रेस का ही नेतृत्व रहा। पचहत्तर साल का समय आर ओ बी बनाने के लिए कम पड़ गया पिछले 5 साल तक कांग्रेस की सरकार रही ।इन पांच सालों में आर ओ बी का काम नहीं करा पाए। विपक्ष के दावे की पोल खोलते हुए ओपी ने कहा विपक्ष का दावा है कि आर ओ बी को लेकर एस्टीमेट,डीपीआर, टी एस, सर्वे का काम विपक्ष ने कराया। बजट में शामिल कराते हुए प्रशासकीय स्वीकृति दिलवाई। इस तरह कार्यवाही को हास्यास्पद बताते हुए ओपी ने कहा उनके जीवन का 13 साल प्रशासकीय सेवा में गुजरा है इस मंच के माध्यम से उन्होंने विपक्ष से बड़ा सवाल करते हुए पूछा आर ओ बी की एक ईंट पांच साल में लगी हो या एक रुपया खर्च किया हो तो खरसिया की जनता को यह बताना चाहिए। पिछले नगर पालिका चुनाव में भाजपा ने वादा किया था कि भारतीय जनता पार्टी के कमल गर्ग की भारी मतों से विजयी बनाए ।भाजपा आर ओ बी बनाएगी।जनता ने हमे आशीर्वाद दिया और हमारी सरकार बनते ही यह काम शुरू होने जा रहा है । ओपी ने विपक्ष की भूमिका को सवालों को कटघरे में खड़े करते हुए पूछा विकास के लिए 5 साल कम पड़ गए। सत्ता जाते ही विकास के लिए धरना आंदोलन करने वाले जवाब दे कि सत्ता में रहते 5 सालो में विकास के लिए क्या प्रयास किए गए। खरसिया की जनता इस बात का जवाब विपक्ष से चाहती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साहू जी की मौजूदगी में खरसिया की जनता को विश्वास दिलाते हुए ओपी चौधरी ने कहा आने वाले दिनों में आर ओ बी का काम तेजी से शुरू होगा और इसके अलावा जब-जब विकास कार्यों की आवश्यकता होगी भाजपा खरसिया की जनता के साथ खड़ी नजर आएगी भाजपा विकास के लिए कोई राजनीति नहीं करती बल्कि विकास की राजनीति करती है

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical